गप्पे मार रहे ग्रामीणों के सामने पहुंचा तेंदुआ, सामने देखकर लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुल, भगदड़ मची तो चढ़ गया पेड़ में
गांव में घुसा तेंदुआ, पेड़ में बनाया ठिकाना, बैकुंठपुर थाने के डेल्ही गांव में हुई घटना, वन विभाग का अमला पहुंचा

रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिला अंतर्गत एक गांव में तेंदुआ घुस आने के कारण शहर से लेकर गांव तक हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस विभाग के आला-अधिकारियों ने तुरंत घटना की सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने रेस्क्यू टीम को मौके के लिए रवाना किया है। बताया गया कि डेल्ही गांव में घुसे तेंदुए ने रविवार की सुबह घंटों आतंक मचाता रहा। वह विशालकाय पेड़ के ऊपर जाकर बैठ गया है। जिसको नीचे उतारने के प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन रेस्क्यू टीम को अभी तक कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी है।
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक बैकुंठपुर थाना अंतर्गत डेल्ही गांव में रविवार की सुबह कुछ लोगों ने तेंदुए के बच्चे को गांव की ओर आते देखा था। कुछ देर गांव में आपा-धापी मचाने के बाद तेंदुआ एक विशालकाय पेड़ के ऊपर जाकर बैठ गया। तेंदुआ के डर से घबराए ग्रामीणों ने घटना की सूचना डायल १०० सहित बैकुंठपुर पुलिस को दी। तेंदुआ के आंतक की सूचना मिलने क बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत मामले की सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग के आला-अधिकारियों ने रेस्क्यू टीम से संपर्क कर गांव की ओर रवाना किया।
नीचे उतारने का प्रयास जारी
रेस्क्यू टीम गांव पहुंचते ही तेंदुए को पकडऩे का प्रयास कर रही है। हालांकि वह इतना ऊपर बैठा हुआ है। जहां उसे बेहोश करने में भी रेस्क्यू टीम डर रही हैं। उसे किसी तरह नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि तेंदुआ जंगल से भटक कर गांव में घुस आया हैं। करीब 2 माह पूर्व बैकुंठपुर थाना के रौरा गांव में तेंदुआ घुसा था। जिसे वन विभाग की टीम ने पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया था।
अब पाइए अपने शहर ( Satna News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज