scriptभाजपा, कांग्रेस, बसपा, सपाक्स सहित 9 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे, अब तक 14 उम्मीदवारों की हुई संख्या | Lok Sabha Election 2019: 14 candidates nominated in satna Lok Sabha | Patrika News

भाजपा, कांग्रेस, बसपा, सपाक्स सहित 9 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे, अब तक 14 उम्मीदवारों की हुई संख्या

locationसतनाPublished: Apr 17, 2019 07:39:15 pm

Submitted by:

suresh mishra

भाजपा, कांग्रेस, बसपा, सपाक्स सहित 9 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे, अब तक 14 उम्मीदवारों की हुई संख्या

Lok Sabha Election 2019: 14 candidates nominated in satna Lok Sabha

Lok Sabha Election 2019: 14 candidates nominated in satna Lok Sabha

सतना। संसदीय क्षेत्र सतना के लिए मंगलवार को रिटर्निंग अधिकारी सतेन्द्र सिंह के समक्ष नौ अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए। इनके द्वारा 14 नामांकन फार्म दाखिल किए गए। इस तरह से अब तक कुल 14 प्रत्याशियों द्वारा कुल 26 नामांकन फार्म दाखिल किए जा चुके हैं। मंगलवार को जिन अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन फार्म दाखिल किए हैं उनमें शशांक सिंह बघेल पुत्र मधुप सिंह बघेल ने सपाक्स पार्टी से, रामनिवास पुत्र मकुटधारी ने रिपब्लिक पार्टी आफ इण्डिया (ए) से, मनोज कुमार पुत्र रामनारायण ने निर्दलीय से, नासिर पुत्र सादिर ने निर्दलीय से, नंदकिशोर पुत्र बैजनाथ ने पीपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक) से, महेन्द्र सिंह पुत्र शंकर सिंह ने भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से, मुन्नी क्रान्ति पत्नी शिवमंगल ने निर्दलीय से, डॉ. सुरेश त्रिपाठी पुत्र राजाभाई त्रिपाठी ने निर्दलीय से तथा बाबूलाल पुत्र श्यामलाल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया।
यह है स्थिति
अब तक कुल 14 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन फार्म दाखिल किए हैं। इनमें भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह ने 10 अप्रैल को 1 व 15 को 2 नामांकन सहित कुल 3 नामांकन दाखिल किए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी राजाराम त्रिपाठी ने 12 अप्रैल को सभी 4 आवेदन दाखिल कर दिए हैं। बसपा प्रत्याशी अच्छेलाल कुशवाहा ने 12 अप्रैल को 2, 16 अप्रैल को 1 कुल 3 नामांकन दाखिल किए। भारतीय मानव समाज पार्टी से रामकुशल केवट ने 15 अप्रैल को 1, निर्दलीय प्रत्याशी शिववरण ने 14 अप्रैल को 1, सपाक्स प्रत्याशी शशांक सिंह बघेल ने 16 अप्रैल को 2 नामांकन, रिपब्लिक पार्टी ऑफ इण्डिया (ए) के रामनिवास ने 16 अप्रैल को 4 नामांकन, निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कुमार गुप्ता ने 16अप्रैल को 1, निर्दलीय नासिर ने 16 को ही 1 नामांकन, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के नंद किशोर ने 1, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के महेन्द्र सिंह ने 2, निर्दलीय मुन्नी क्रांति ने एक, डॉ सुरेश त्रिपाठी ने 1 और निर्दलीय बाबूलाल ने 16 अप्रैल को एक नामांकन प्रपत्र दाखिल किया। इस तरह से कुल 14 प्रत्याशी अब तक 26 नामांकन दाखिल कर चुके हैं।
16 को जमा हुए सर्वाधिक 15 नामांकन
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सर्वाधिक 15 नामांकन 16 अप्रैल को 10 प्रत्याशियों ने दाखिल किए हैं। 15 को तीन अभ्यर्थियों ने 4 नामांकन, 12 को दो अभ्यर्थियों ने 6 नामांकन और 10 अप्रैल को एक अभ्यर्थी ने 1 नामांकन दाखिल किया।
16 को लिये गए 7 प्रपत्र
16 अप्रेल को 7 लोगों ने निक्षेप राशि जमा कर नाम निर्देशन प्रपत्र प्राप्त किए। इनमें मनोराज द्विवेदी जनता कांग्रेस, मो. जिवराइल निर्दलीय, अशोक कुमार विश्वकर्मा निर्दलीय, नासिर निर्दलीय, पुष्पराज सिंह अपना दल, डॉ राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी भारतीय जन मोर्चा पार्टी, महेश साहू निर्दलीय ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो