scriptलोकसभा चुनाव 2019: 8284 दिव्यांग करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, ऐसे समझे हार-जीत में अहम रोल | Lok Sabha Election 2019: 8,284 disabled voters in satna Lok Sabha | Patrika News

लोकसभा चुनाव 2019: 8284 दिव्यांग करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, ऐसे समझे हार-जीत में अहम रोल

locationसतनाPublished: Mar 23, 2019 05:11:16 pm

Submitted by:

suresh mishra

भारी पड़ सकती है दिव्यांगों की उपेक्षा

Lok Sabha Election 2019: 8,284 disabled voters in satna Lok Sabha

Lok Sabha Election 2019: 8,284 disabled voters in satna Lok Sabha

सतना। लोकसभा चुनाव 2019 में युवाओं के साथ-साथ दिव्यांग मतदाताओं का प्रत्याशियों की हार-जीत में अहम रोल रहने वाला है। जिले में 100-200 नहीं 8,284 विकलांग मतदाता हैं। वे लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। ऐसे में यदि प्रत्याशियों के बीच मुकाबला कांटे का रहा तो दिव्यांगों की उपेक्षा पार्टियों को भारी पड़ सकती है। बता दें कि 2014 में हार-जीत का फैसला भी लगभग इतने ही मतों से हुआ था।
कांग्रेस के अजय सिंह को 8688 मतों से भाजपा के गणेश सिंह से पराजय मिली थी। इस चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की भूमिका इसलिए भी अहम मानी जा रही क्योंकि समाज की उपेक्षा के शिकार रहे विकलांग मतदाताओं का मतदात प्रतिशत बढ़ाने निर्वाचन आयोग ने कई बड़े निर्णय लिए हैं। इनकी मदद के लिए निर्वाचन आयोग ने ऐप बनाया है।
अमरपाटन में सबसे ज्यादा
लोकसभा निर्वाचन 2019 में जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 8284 दिव्यांग मतदाता सूची में दर्ज हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार सबसे अधिक दिव्यांग मतदाता अमरपाटन विधानसभा में 1695 हैं। सबसे कम 586 मतदाता सतना विधानसभा क्षेत्र में दर्ज हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो