scriptविंध्य के ये सांसद हो सकते है रिपीट या नहीं, आज हो जाएगा फैसला, ये हैं उम्मीदवार | Lok Sabha Election 2019: BJP candidate for satna, Sidhi and rewa | Patrika News

विंध्य के ये सांसद हो सकते है रिपीट या नहीं, आज हो जाएगा फैसला, ये हैं उम्मीदवार

locationसतनाPublished: Mar 23, 2019 03:24:34 pm

Submitted by:

suresh mishra

विंध्य के ये सांसद हो सकते है रिपीट या नहीं, आज हो जाएगा फैसला, ये हैं उम्मीदवार

Lok Sabha Election 2019: BJP candidate for satna, Sidhi and rewa

Lok Sabha Election 2019: BJP candidate for satna, Sidhi and rewa

सतना। लोकसभा चुनाव 2019के मद्देनजर मध्यप्रदेश की २९ लोकसभा सीटों के लिए भाजपा-कांग्रेस ने अभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। लेकिन विंध्य क्षेत्र की चारों लोकसभा सीट पर भाजपा द्वारा लगभग सभी प्रत्याशी रिपीट किए जा सकते है। भाजपा सूत्रों का कहना है कि वर्तमान सांसदों की टिकट काटकर पार्टी कोई बड़ा जोखिम नहीं उठाना चाहती है।
क्योंकि अगर वर्तमान सांसदों की टिकट कटी तो पार्टी को भितरखात का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन छत्तीसगढ़ में जिस तरह सांसदों के टिकट काटे गए है। उससे वर्तमान सांसदों की धड़कनें बढ़ी हुई है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा कराए गए सर्वे के मुताबिक कई सांसदों की ग्राउंड रिपोर्ट खराब है। इसलिए कई लोगों की टिकट भी कट सकती है।
Lok Sabha Election 2019: </figure> bjp candidate for <a  href=Satna , Sidhi and rewa” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/03/23/5_4_4318809-m.jpg”>
Patrika IMAGE CREDIT: Patrika
ये हैं उम्मीदवार
– रीवा: वर्तमान सांसद जनार्दन मिश्रा, गौरव तिवारी, निधि त्रिपाठी।
– सतना: वर्तमान सांसद गणेश सिंह, मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी, पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी।
– सीधी: वर्तमान सांसद रीति पाठक, पूर्व सांसद गोविंद मिश्रा।
– शहडोल: वर्तमान सांसद ज्ञान सिंह, कांग्रेस से भाजपा में आई नरेन्द्र हिमाद्री मरावी।
Lok Sabha Election 2019: BJP candidate for satna, Sidhi and rewa
Patrika IMAGE CREDIT: Patrika
चार चरणों में होगा चुनाव
– 29 अप्रैल-सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, जबलपुर, छिंदवाड़ा
– 6 मई-बैतूल, दमोह, खजुराहो, रीवा, सतना, होशंगाबाद, टीकमगढ़
– 12 मई-मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल,राजगढ़
– 19 मई-देवास, उज्जैन, धार, खंडवा, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, खरगोन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो