scriptLokayukta Police raid in Amarpatan Block Education Office, BEO arrest | निलंबित ​शिक्षकों को बहाल करने BEO ने मांगी थी 50 हजार की रिश्वत, Lokayukta Police ने किया ट्रैप | Patrika News

निलंबित ​शिक्षकों को बहाल करने BEO ने मांगी थी 50 हजार की रिश्वत, Lokayukta Police ने किया ट्रैप

locationसतनाPublished: Feb 28, 2023 01:54:22 am

Submitted by:

Sonelal kushwaha

Lokayukta Police की अमरपाटन ब्लॉक शिक्षा कार्यालय में दबिश, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और जूनियर ऑडिटर 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Lokayukta Police raid in Amarpatan Block Education Office
Lokayukta Police raid in Amarpatan Block Education Office
सतना। लोकायुक्त पुलिस रीवा इकाई ने अमरपाटन ब्लॉक शिक्षा कार्यालय में दबिश देकर बीइओ और बाबू को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ ट्रैप किया है। दोनों ने प्राथमिक शिक्षक के निलंबन को बहाल करने के एवज में यह रिश्वत ली थी। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
लोकायुक्त एसपी ने बताया कि रीवा के सिटी कोतवाली क्षेत्र के लाखोरी बाग में रहने वाले मोहम्मद नसीर खान ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अमरपाटन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीइओ) राजेश कुमार निगम और जूनियर ऑडिटर अशोक कुमार गुप्ता द्वारा निलंबन बहाली के लिए 50 हजार रुपए घूस मांगी जा रही है। शिकायत की पुष्टि के बाद आरोपियों को दबोचने के लिए जाल बिछाया गया। 40 हजार में सौदा तय होने पर आरोपियों ने सोमवार को निलंबित शिक्षक नसीर को रिश्वत की रकम के साथ सुबह साढ़े 11 बजे कार्यालय बुलाया। आरोपियों ने जैसे ही रिश्वत की रकम लेकर छिपाई, पहले से तैयार 12 सदस्यीय टीम ने दोनों को दबोच लिया। आगे की कार्रवाई के लिए दोनों को रेस्ट हाउस ले जाया गया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.