scriptसड़क पर दिखा प्रशासन का जलवा, तहसीलदार से मीडिया तक की उतारी हेकड़ी | Patrika News
सतना

सड़क पर दिखा प्रशासन का जलवा, तहसीलदार से मीडिया तक की उतारी हेकड़ी

10 Photos
5 years ago
1/10

सतना पत्रिका. आचार संहिता प्रभावी होने के बाद इसके मैदानी क्रियान्वयन की स्थिति देखने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सड़क पर उतरे। इस दौरान उनके साथ एसपी संतोष सिंह गौर, निगमायुक्त संदीप जी राजप्पा, जिपं सीइओ साकेत मालवीय मौजूद रहे। कलेक्टर ने सिविल लाइन चौक, सर्किट हाउस चौक सहित सेमरिया चौक में वाहनों की चेकिंग अपनी मौजूदगी में करवाई। जांच के दौरान सेमरिया के नायब तहसीलदार का हूटर उतरवाया और उन्हें समझाइश देने के साथ ही उन पर 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया। इसी तरह से सपा नेता रामनिवास का झंडा उतरवाया और नंबर प्लेट से पदनाम अलग करवाया। जांच के दौरान कई संगठनों के पदाधिकारी सहित मीडिया संगठनों की पट्टियां भी निकलवाई गईं। कार्रवाई में कई वाहनों से काली फिल्म, हूटर निकालवाए गए तो बिना नंबर के वाहन पकड़े।

2/10

सतना पत्रिका. आचार संहिता प्रभावी होने के बाद इसके मैदानी क्रियान्वयन की स्थिति देखने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सड़क पर उतरे। इस दौरान उनके साथ एसपी संतोष सिंह गौर, निगमायुक्त संदीप जी राजप्पा, जिपं सीइओ साकेत मालवीय मौजूद रहे। कलेक्टर ने सिविल लाइन चौक, सर्किट हाउस चौक सहित सेमरिया चौक में वाहनों की चेकिंग अपनी मौजूदगी में करवाई। जांच के दौरान सेमरिया के नायब तहसीलदार का हूटर उतरवाया और उन्हें समझाइश देने के साथ ही उन पर 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया। इसी तरह से सपा नेता रामनिवास का झंडा उतरवाया और नंबर प्लेट से पदनाम अलग करवाया। जांच के दौरान कई संगठनों के पदाधिकारी सहित मीडिया संगठनों की पट्टियां भी निकलवाई गईं। कार्रवाई में कई वाहनों से काली फिल्म, हूटर निकालवाए गए तो बिना नंबर के वाहन पकड़े।

3/10

सतना पत्रिका. आचार संहिता प्रभावी होने के बाद इसके मैदानी क्रियान्वयन की स्थिति देखने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सड़क पर उतरे। इस दौरान उनके साथ एसपी संतोष सिंह गौर, निगमायुक्त संदीप जी राजप्पा, जिपं सीइओ साकेत मालवीय मौजूद रहे। कलेक्टर ने सिविल लाइन चौक, सर्किट हाउस चौक सहित सेमरिया चौक में वाहनों की चेकिंग अपनी मौजूदगी में करवाई। जांच के दौरान सेमरिया के नायब तहसीलदार का हूटर उतरवाया और उन्हें समझाइश देने के साथ ही उन पर 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया। इसी तरह से सपा नेता रामनिवास का झंडा उतरवाया और नंबर प्लेट से पदनाम अलग करवाया। जांच के दौरान कई संगठनों के पदाधिकारी सहित मीडिया संगठनों की पट्टियां भी निकलवाई गईं। कार्रवाई में कई वाहनों से काली फिल्म, हूटर निकालवाए गए तो बिना नंबर के वाहन पकड़े।

4/10

सतना पत्रिका. आचार संहिता प्रभावी होने के बाद इसके मैदानी क्रियान्वयन की स्थिति देखने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सड़क पर उतरे। इस दौरान उनके साथ एसपी संतोष सिंह गौर, निगमायुक्त संदीप जी राजप्पा, जिपं सीइओ साकेत मालवीय मौजूद रहे। कलेक्टर ने सिविल लाइन चौक, सर्किट हाउस चौक सहित सेमरिया चौक में वाहनों की चेकिंग अपनी मौजूदगी में करवाई। जांच के दौरान सेमरिया के नायब तहसीलदार का हूटर उतरवाया और उन्हें समझाइश देने के साथ ही उन पर 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया। इसी तरह से सपा नेता रामनिवास का झंडा उतरवाया और नंबर प्लेट से पदनाम अलग करवाया। जांच के दौरान कई संगठनों के पदाधिकारी सहित मीडिया संगठनों की पट्टियां भी निकलवाई गईं। कार्रवाई में कई वाहनों से काली फिल्म, हूटर निकालवाए गए तो बिना नंबर के वाहन पकड़े।

5/10

सतना पत्रिका. आचार संहिता प्रभावी होने के बाद इसके मैदानी क्रियान्वयन की स्थिति देखने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सड़क पर उतरे। इस दौरान उनके साथ एसपी संतोष सिंह गौर, निगमायुक्त संदीप जी राजप्पा, जिपं सीइओ साकेत मालवीय मौजूद रहे। कलेक्टर ने सिविल लाइन चौक, सर्किट हाउस चौक सहित सेमरिया चौक में वाहनों की चेकिंग अपनी मौजूदगी में करवाई। जांच के दौरान सेमरिया के नायब तहसीलदार का हूटर उतरवाया और उन्हें समझाइश देने के साथ ही उन पर 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया। इसी तरह से सपा नेता रामनिवास का झंडा उतरवाया और नंबर प्लेट से पदनाम अलग करवाया। जांच के दौरान कई संगठनों के पदाधिकारी सहित मीडिया संगठनों की पट्टियां भी निकलवाई गईं। कार्रवाई में कई वाहनों से काली फिल्म, हूटर निकालवाए गए तो बिना नंबर के वाहन पकड़े।

6/10

सतना पत्रिका. आचार संहिता प्रभावी होने के बाद इसके मैदानी क्रियान्वयन की स्थिति देखने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सड़क पर उतरे। इस दौरान उनके साथ एसपी संतोष सिंह गौर, निगमायुक्त संदीप जी राजप्पा, जिपं सीइओ साकेत मालवीय मौजूद रहे। कलेक्टर ने सिविल लाइन चौक, सर्किट हाउस चौक सहित सेमरिया चौक में वाहनों की चेकिंग अपनी मौजूदगी में करवाई। जांच के दौरान सेमरिया के नायब तहसीलदार का हूटर उतरवाया और उन्हें समझाइश देने के साथ ही उन पर 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया। इसी तरह से सपा नेता रामनिवास का झंडा उतरवाया और नंबर प्लेट से पदनाम अलग करवाया। जांच के दौरान कई संगठनों के पदाधिकारी सहित मीडिया संगठनों की पट्टियां भी निकलवाई गईं। कार्रवाई में कई वाहनों से काली फिल्म, हूटर निकालवाए गए तो बिना नंबर के वाहन पकड़े।

7/10

सतना पत्रिका. आचार संहिता प्रभावी होने के बाद इसके मैदानी क्रियान्वयन की स्थिति देखने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सड़क पर उतरे। इस दौरान उनके साथ एसपी संतोष सिंह गौर, निगमायुक्त संदीप जी राजप्पा, जिपं सीइओ साकेत मालवीय मौजूद रहे। कलेक्टर ने सिविल लाइन चौक, सर्किट हाउस चौक सहित सेमरिया चौक में वाहनों की चेकिंग अपनी मौजूदगी में करवाई। जांच के दौरान सेमरिया के नायब तहसीलदार का हूटर उतरवाया और उन्हें समझाइश देने के साथ ही उन पर 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया। इसी तरह से सपा नेता रामनिवास का झंडा उतरवाया और नंबर प्लेट से पदनाम अलग करवाया। जांच के दौरान कई संगठनों के पदाधिकारी सहित मीडिया संगठनों की पट्टियां भी निकलवाई गईं। कार्रवाई में कई वाहनों से काली फिल्म, हूटर निकालवाए गए तो बिना नंबर के वाहन पकड़े।

8/10

सतना पत्रिका. आचार संहिता प्रभावी होने के बाद इसके मैदानी क्रियान्वयन की स्थिति देखने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सड़क पर उतरे। इस दौरान उनके साथ एसपी संतोष सिंह गौर, निगमायुक्त संदीप जी राजप्पा, जिपं सीइओ साकेत मालवीय मौजूद रहे। कलेक्टर ने सिविल लाइन चौक, सर्किट हाउस चौक सहित सेमरिया चौक में वाहनों की चेकिंग अपनी मौजूदगी में करवाई। जांच के दौरान सेमरिया के नायब तहसीलदार का हूटर उतरवाया और उन्हें समझाइश देने के साथ ही उन पर 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया। इसी तरह से सपा नेता रामनिवास का झंडा उतरवाया और नंबर प्लेट से पदनाम अलग करवाया। जांच के दौरान कई संगठनों के पदाधिकारी सहित मीडिया संगठनों की पट्टियां भी निकलवाई गईं। कार्रवाई में कई वाहनों से काली फिल्म, हूटर निकालवाए गए तो बिना नंबर के वाहन पकड़े।

9/10

सतना पत्रिका. आचार संहिता प्रभावी होने के बाद इसके मैदानी क्रियान्वयन की स्थिति देखने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सड़क पर उतरे। इस दौरान उनके साथ एसपी संतोष सिंह गौर, निगमायुक्त संदीप जी राजप्पा, जिपं सीइओ साकेत मालवीय मौजूद रहे। कलेक्टर ने सिविल लाइन चौक, सर्किट हाउस चौक सहित सेमरिया चौक में वाहनों की चेकिंग अपनी मौजूदगी में करवाई। जांच के दौरान सेमरिया के नायब तहसीलदार का हूटर उतरवाया और उन्हें समझाइश देने के साथ ही उन पर 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया। इसी तरह से सपा नेता रामनिवास का झंडा उतरवाया और नंबर प्लेट से पदनाम अलग करवाया। जांच के दौरान कई संगठनों के पदाधिकारी सहित मीडिया संगठनों की पट्टियां भी निकलवाई गईं। कार्रवाई में कई वाहनों से काली फिल्म, हूटर निकालवाए गए तो बिना नंबर के वाहन पकड़े।

10/10

सतना पत्रिका. आचार संहिता प्रभावी होने के बाद इसके मैदानी क्रियान्वयन की स्थिति देखने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सड़क पर उतरे। इस दौरान उनके साथ एसपी संतोष सिंह गौर, निगमायुक्त संदीप जी राजप्पा, जिपं सीइओ साकेत मालवीय मौजूद रहे। कलेक्टर ने सिविल लाइन चौक, सर्किट हाउस चौक सहित सेमरिया चौक में वाहनों की चेकिंग अपनी मौजूदगी में करवाई। जांच के दौरान सेमरिया के नायब तहसीलदार का हूटर उतरवाया और उन्हें समझाइश देने के साथ ही उन पर 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया। इसी तरह से सपा नेता रामनिवास का झंडा उतरवाया और नंबर प्लेट से पदनाम अलग करवाया। जांच के दौरान कई संगठनों के पदाधिकारी सहित मीडिया संगठनों की पट्टियां भी निकलवाई गईं। कार्रवाई में कई वाहनों से काली फिल्म, हूटर निकालवाए गए तो बिना नंबर के वाहन पकड़े।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.