scriptसतना सराफा बाजार में महाराष्ट्र पुलिस की दबिश, बड़ी मात्रा में सोना, चांदी गलाने की संभावना | maharashtra crime branch Maharashtra police raid in Satna Sarafa Bazar | Patrika News

सतना सराफा बाजार में महाराष्ट्र पुलिस की दबिश, बड़ी मात्रा में सोना, चांदी गलाने की संभावना

locationसतनाPublished: Nov 13, 2019 03:01:15 pm

Submitted by:

suresh mishra

कार्रवाई: चोरी, लूट के मामलों में चल रही पूछताछ

maharashtra crime branch Maharashtra police raid in Satna Sarafa Bazar

maharashtra crime branch Maharashtra police raid in Satna Sarafa Bazar

सतना/ चोरी, लूट का सोना, चांदी गलाने और अपराधियों से संपर्क में रहने वाले कुछ लोगों को पकडऩे के लिए महाराष्ट्र पुलिस ने मंगलवार को सराफा बाजार में दबिश दी। इसके साथ ही रीवा के पुलिस अफसरों ने भी कुछ लोगों से पूछताछ करते हुए जांच कार्रवाई की है।
ये भी पढ़े: मैहर में फिर पीटा पुलिसकर्मी: कार की टक्कर से गिरा बाइक सवार आरक्षक, बचाने आए लोगों से उलझा तो कर दी धुनाई

स्थानीय पुलिस की मदद से सराफा बाजार से तीन व्यक्तियों को पुलिस अपने साथ लेकर गई है। इन सभी से महाराष्ट्र रीवा और सिविल लाइन क्षेत्र के मामलों में पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारी इस कार्रवाई के बारे में खुलकर नहीं बता रहे। इतना जरूर कहा गया कि चोरी, लूट के मामलों में पूछताछ कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: चरित्र संदेह को लेकर पति ने की पत्नी की हत्या, बोरे में भरकर ले जा रहा था लाश ठिकाने लगाने, पुलिस ने धर दबोचा

सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र पुलिस को अपने यहां के एक मामले में आरोपी की तलाश है। उसे पकडऩे के लिए हनुमान चौक के पास सराफा बाजार में दबिश दी गई। रीवा पुलिस अपने यहां के एक प्रकरण में संदेहियों से पूछताछ करने आई है।
ये भी पढ़े: अमेरिका से खुलासा: रीवा के निवेदिता शिशु गृह में यौन उत्पीड़न की खबर से मचा हड़कंप, डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित

जबकि इन दोनों जगह की पुलिस की कार्रवाई के बीच सिविल लाइन थाना पुलिस अपने यहां के मामलों में पूछताछ कर रही है। सराफा सूत्रों के अनुसार, सोना, चांदी गलाने का काम करने वाले बिठ्ठल, जुग्गू और राजाराम को पुलिस ने पकड़ा है। इनसे पूछताछ की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो