scriptMaihar lockdown: कोरोना संकट में युवाओं ने मदद को बढ़ाया हाथ | Maihar lockdown: Youth extended help in Corona crisis | Patrika News

Maihar lockdown: कोरोना संकट में युवाओं ने मदद को बढ़ाया हाथ

locationसतनाPublished: Mar 31, 2020 05:53:16 pm

Submitted by:

suresh mishra

इस समय कोरोना महामारी के चलते हर शहर में लाकडाउन चल रहा है। जिसके चलते असहाय बुजुर्गो एवं अनाथालयों में रह रहे लोगों को मदद नहीं मिल पा रही थी

Maihar lockdown: Youth extended help in Corona crisis

Maihar lockdown: Youth extended help in Corona crisis

सतना/मैहर. इस समय कोरोना महामारी के चलते हर शहर में लाकडाउन चल रहा है। जिसके चलते असहाय बुजुर्गो एवं अनाथालयों में रह रहे लोगों को मदद नहीं मिल पा रही थी। लेकिन अब शहर के लगभग हर धर्म समुदाय के युवाओं ने मदद करने का बीड़ा उठाया है। कोई खाना पहुंचा रहे हैं, तो कोई गेहूं आटा चावल और दाल जरूरत मंदों को मुहैया करा रहे हैं। कुछ लोग हजारों की संख्या में मास्क पहुंचाकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। तो कई लोग घर-घर सब्जियां पहुंचा कर मदद कर रहे हैं। तो कुछ अपने खेतों में खड़े गेहूं को खटवाकर बांट रहे हैं।
मैहर विधायक ने बढ़ाया हाथ
मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्य सड़क पर दीपक अग्रवाल के फार्म हाउस में पूरे दिन भोजन की व्यवस्था करा रहे है। वहीं उनके पुत्र विकास त्रिपाठी गांव एवं नगर के जरूरत मंदों को अनाज मुहैया कराने में लगे हैं। इसी तरह संजय राय एवं अमित राय भी जरूरत मंदों को अनाज मुहैया करा रहे हैं। जबकि रवि सराफ द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में 21000 रुपया एवं प्रधानमंत्री राहत कोष में 11101 रुपया देने का निर्णय लिया
मुस्लिम समाज भी मदद में आगे
मुस्लिम वेल फेयर कमेटी के जनाब रज्जब अली शेख, शेख शमसुद्दीन एवं मैहर जामा मस्जिद के सिक्रेटरी हामिद पठान ने मैहर से झुकेही तक कोरोना वायरस का संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का विरतण कर रहे हैं। साथ ही लोगों को घर पर रहने की सलाह दे रहे हैं। वहीं वार्ड क्रमांक-17 के पार्षद नितिन ताम्रकार ने घर-घर जाकर हाई क्वालिटी के मास्क वितरित किए। साथ ही कोरोना से बचाव करने शासन द्वारा जारी नियमों का पालन करने घरों में रहने की समझाइश दी। वही मैहर की क्वींस क्लब की रश्मि गर्ग एवं सलोनी ओबेरॉय द्वारा नीरज गर्ग एवं पंकज ओबेरॉय की मदद से भूखे प्यासे अति गरीब परिवारों को अनाज मुहैया कराया।
शिक्षक ने बांटे 1000 मास्क
मैहर के शिक्षक संघ द्वारा गरीब बस्तियों में जाकर मास्क बांटे जा रहे है। साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील कर रहे है। सभी को अपने-अपने घरों में रहने की सलाह दी। इस कार्य में सुभाष चौरसिया, शिक्षक रामनरेश कुशवाहा व ओमप्रकाश खरे के संरक्षण में समाजसेवी महिलाओं में नागमती गोले, अर्चना सिंह, अन्नू पटेल का सराहनीय सहयोग रहा।
1500 मास्क रोज बनाएंगे कृष्ण कुमार
टेलरिंग व्यवसाय से जुड़े 45 साल के कृष्ण कुमार भी लोगों की मदद करने आगे आए हैं। वो स्वयं और अपने साथियों की मदद से 1000 से 1500 मास्क नि:शुल्क बना कर बंटवा रहे हैं। वो यह कार्य निरंतर जारी रखना चाहते हैं लेकिन उनके पास अब कच्चा माल खत्म हो चुका है। दुकानें बंद होने से कपड़ा उपलब्ध नहीं हो पा रहा। उन्होंने इस बावत स्थानीय प्रशासन से मदद करने किसी दुकान से कच्चा माल उपलब्ध कराने मांग की है। उन्होंने कहा देश मुसीबत में है। अगर उसके बनाए मास्क से कई लोगों का भला होगा। बांटने में आत्मसंतुष्टि मिलेगी
यंग यूथ ब्रिगेड भी आगे आया
यंग ब्रिगेड के इमरोज अहमद, अंशू शुभम गुप्ता एवं सुमित जग्यासी की टीम ने हर जरूरत मंदों को अनाज चावल गेहूं, आटा, दाल तो मुहैया कराया। साथ ही पूरे शहर में घूम-घूमकर मास्क बांटने का सराहनीय कार्य किया है।
नए गेहूं का आटा बंटाएंगे कुलभूषण
शहर के युवा समाजसेवी कुलभूषण गौतम ने अपने खेत के 25 क्विंटल गेहूं को पिसवा कर गरीबों में बांटने का फैसला लिया है। इस बाबत उन्होंने सोशल मीडिया में जरूरतमंदों के लिए यह मोबाइल नंबर भी जारी किया है। अपील करते हुए कहा कि इस नंबर पर 97133-93423 संपर्क कर मदद मांग सकते है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो