scriptमन लगाकर परीक्षा की करें तैयारी, सफलता कदम चूमेंगी | Mathematical workshop organized in girls | Patrika News
सतना

मन लगाकर परीक्षा की करें तैयारी, सफलता कदम चूमेंगी

गर्ल्स में गणितीय कार्यशाला का आयोजन

सतनाFeb 07, 2020 / 12:57 pm

Jyoti Gupta

Mathematical workshop organized in girls

Mathematical workshop organized in girls

सतना. शासकीय कन्या स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में गुणवत्ता उन्नयन पर आधारित गणित विषय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्यअतिथि शासकीय स्वशासी स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आरएस पटेल ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया। महाविद्यालय की प्राचार्या ने छात्राओं को कहा कि परीक्षा नजदीक है इसलिए छात्राएं मन लगाकर ैयारी करें तो सफ लता उनके कदम चूमेगी। मुख्य वक्ता डॉ. आरएस पटेल ने छात्राओं को गणित की बारीकियों से परिचित कराया। उन्होंने गणित विषय में शोध के लिए छात्राओं को व्यवहारिक उपयोग बताते हुए प्रोत्साहित भी किया व छात्राओं की गणित संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान भी किया । पिंकी कुशवाहा ने हार को जीत में बदलने की तकनीक बताई व प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम की जीवनी के बारे में बताया । संचालन गणित विभागाध्यक्ष सुधा पांडेय ने किया । इस मौके पर बलराम पटेल, रविता मिश्रा, रश्मि सिंह मौजूद रहीं।संचालन गणित विभागाध्यक्ष सुधा पांडेय ने किया । इस मौके पर बलराम पटेल, रविता मिश्रा, रश्मि सिंह मौजूद रहीं।

Home / Satna / मन लगाकर परीक्षा की करें तैयारी, सफलता कदम चूमेंगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो