scriptघर- घर पहुंचाया शोभायात्रा का संदेश | Message from Shobhayatra Home to home | Patrika News

घर- घर पहुंचाया शोभायात्रा का संदेश

locationसतनाPublished: Apr 09, 2019 08:50:00 pm

Submitted by:

Jyoti Gupta

प्रभात वाहन रैली के साथ सात दिवसीय रामनवमी महोत्सव का शुभारंभ

Message from Shobhayatra Home to home

Message from Shobhayatra Home to home

सतना. हिन्दू पर्व समन्वय समिति द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीराम नवमी महोत्सव का प्रभात वाहन रैली के साथ शुभारंभ हो गया। शोभायात्रा का संदेश घर- घर देने पूरे शहर की परिक्रमा की योजना में टीएमडी सिंधी कैंप से समाजसेवी राधेलाल खटवानी ने भगवा पताका लहराकर रैली का शुभारंभ किया। सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता दुपहिया वाहन से सिंधी कैंप, बांधवगढ़ कॉलोनी, बिरला, हनुमान नगर, गहरा नाला, उतैली, संग्राम कॉलोनी, कृष्णनगर सेमरिया चौक से उत्सव पैलेस में पहुंचे। जहां ताम्रकार समाज की संतोष ताम्रकार, तारा गुप्ता, सचिन गुप्ता सहित अनेक लोगो व मातृशक्ति ने रथ की पूजा अर्चना की। इसके बाद दूसरी प्रभात वाहन रैली कंधी किराना के पास जितेंद्र जैन के निवास से प्रारंभ होकर कश्यप नगर, शिवपुरम कॉलोनी, गोपाल कॉलोनी, डालीबाबा, पंजाबी मोहल्ला, नजीराबाद, गौशाला, सुभाष पार्क बाजार क्षेत्र से पुरानी गल्ला मंडी में पूर्ण होगी। यह रैली समिति के हरिओम गुप्ता, जितेंद्र जैन, मुकेश जायसवाल, नरेंद्रचन्द गुप्ता के नेतृत्व में संपन्न हुई। समिति के श्यामलाल गुप्ता श्यामू ने बताया कि इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ सदस्यों रामअवतार चमडिय़ा, लखनलाल केशरवानी, अर्जुनदास वाधवानी, कमलजीत सेठी, मणिकांत माहेश्वरी, योगेश ताम्रकार, उत्तम बनर्जी, मनोहर डिगवानी, विनोद गेलानी, सतीश सुखेजा, संजय वाधवानी, सूर्यपाल सिंह, भगवती पांडे, लोकेश त्रिपाठी, अनिल मोटवानी, उत्तम वाल्मीक, केशव माखीजा, जितेंद्र सबनानी, सुधीर आहूजा, विक्रम चौधरी, गंगा राम होतवानी, अनुराग गोस्वामी, आशीष गोस्वामी, दिलीप सोनी, डोला सोनी अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए।
शोभा यात्रा के पीछे चलेगी स्वच्छता वाहिनी

स्वच्छता वाहिनी की ओर से बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामनवमी शोभायात्रा के पीछे चलने का निर्णय स्वच्छता वाहिनी द्वारा लिया गया। इस अभियान के प्रमुख योगेश ताम्रकार व रमेश जैन की उपस्थिति में वाहिनी के सदस्यों की बैठक में विस्तृत रूपरेखा बनाई गई। सकल दिगम्बर समाज, केशरवानी युवा मंडल, सेवा भारती, कुर्मवंशी समाज सहित विशेष रूप से इस वर्ष मातृशक्ति टोली भी स्वच्छता वाहिनी में शामिल होंगी।
बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का दिया जाएगा संदेश

एग्रीकल्चर मर्चेंट एसोसिएशन की आवश्यक पीएसटी की बैठक सुदर्शन एग्रो कृष्णानगर में की गई। जिसमें श्रीरामनवमीं शोभायात्रा पर पन्नीलाल चौक में भगवान श्री राम की झांकी की पूजा, अर्चना कर, हलुवा का प्रसाद वितरण करने एवं स्वक्षता अभियान के तहत पांच कचरा दान पांच सौ लीटर के रखने व बेटी बचाओ -बेटी पढाओ का संदेश देकर समाज को जागरूक किए जाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में सारे काम छोड़ दो सबसे पहलेवोट दो व प्लास्टिक व डिस्पोजल के उपयोग न करने का भी संदेश दिया जाएगा । बैठक में सभी पदाधिकारियों ने एक राय हो स्वीकृति दी। बैठक में विपुल हांडा, संजय अग्रवाल, अध्यक्ष रामचरण गुप्ता, महामंत्री जितेन्द्र अग्रवाल, जितेन्द्र सिंह गुड्डू, सचिन गुप्ता, योगेन्द्र उर्मलिया, सरल वेदी मौजूद रहीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो