scriptआज से छाएगा मानसून, सात दिन होगी झमाझम बारिश | Monsoon will prevail from today, there will be seven days of rain | Patrika News

आज से छाएगा मानसून, सात दिन होगी झमाझम बारिश

locationसतनाPublished: Jun 22, 2020 12:02:17 am

Submitted by:

Sukhendra Mishra

22 जून से एक बार फिर मानसून पकड़ेगा रफ्तार

Weather Update

Weather Update : इस दिन से बदलेगा प्रदेश का मौसम, इन जिलों में तेज बारिश के आसार

सतना. खरीफ की बोवनी की तैयारी में जुटे किसानों के लिए अच्छी खबर है। सोमवार से सतना सहित विंध्य में मानसून सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि एक सप्ताह की निष्क्रियता के बाद 22 जून से एक बार फिर मानसून रफ्तार पकड़ेगा। इसके प्रभाव से अगले सात दिन सतना सहित रीवा संभाग में झमाझम बारिश होगी।
जून में टूटा बारिश का रिकार्ड

इस साल प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना के बीच जून की बारिश से जिला तरबतर हो गया है। सोमवार शाम से एक बार फिर जिले में मानसून सक्रिय होने और अगले एक सप्ताह तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। रविवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। दिन का अधिकतम तापमान 31.8 तथा न्यूनतम 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 21 दिनों में शहर में रिकार्ड 243 मिमी बारिश दर्ज की गई है। यह बीते 10 साल में सर्वाधिक है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो