सतना

MP की मेरिट में सतना के छात्रों ने दिखाई धमक, हाईस्कूल के 9, हायर सेकेंडरी में 1 छात्र ने बनाया स्थान

MP की मेरिट में सतना के छात्रों ने दिखाई धमक, हाईस्कूल के 9, हायर सेकेंडरी में 1 छात्र ने बनाया स्थान

सतनाMay 14, 2018 / 12:34 pm

suresh mishra

mp board 10th and 12th topper 2018

सतना। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने सोमवार की सुबह करीब 10.15 बजे 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित कर दिए है। प्रदेश की प्रवीण सूची में सतना जिले से आधा दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने स्थान बनाया है। हाईस्कूल में 9 और हायर सेकंडरी के एक छात्र प्रवीण सूची में शामिल है।
कक्षा 10वीं मैरिट लिस्ट
1- सक्षम सोनी पिता राजेन्द्र सोनी सरस्वती हनुमाननगर नई बस्ती सतना स्टेट में चौथा स्थान
2- राजीव कुशवाहा पिता रामेश्वर कुशवाहा शासकीय उमा विद्यालय कठहा अमरपाटन सतना स्टेट में चौथा स्थान
3- राजव सोनी पिता मनोज सोनी सरस्वती कृष्ण नगर सतना स्टेट में पांचवां स्थान
4- शिवांक तिवारी पिता राजीव लोचन तिवारी सरस्वती आवासीय विद्यापीठ सतना स्टेट में सातवां स्थान
5- शशांक शुक्ला पिता रामभूषण शुक्ला सरस्वती स्कूल कोटर सतना स्टेट में सातवां स्थान
6- आशुतोष त्रिपाठी पिता रामकिशोर त्रिपाठी विद्याधाम जानकीकुंड चित्रकूट सतना स्टेट में नौवां स्थान
7- शोभित कुमार सोनी पिता करण छोटेलाल सोनी सरस्वती स्कूल कृष्ण नगर सतना स्टेट में दसवां स्थान
8- साक्षी मिश्रा महेंद्र सिंह स्मृति विद्यालय, देवमऊ दलदल
9- अमन कुमार पटेल पिता उमाशंकर पटेल, विजय कॉन्वेंट स्कूल, सतना

कक्षा 12वीं मैरिट लिस्ट
– 12वीं में छात्र शिवम सोनी पिता राजेन्द्र सोनी सरस्वती स्कूल कृष्ण नगर सतना कामर्स संकाय में मध्यप्रदेश की मेरिट पर आठवां स्थान
सीधी: हाई स्कूल के 4 छात्र मैरिट में
प्रदेश की मेरिट सूची में हायर सेकंडरी में सीधी जिले छात्र टॉप लिस्ट से गायब दिखे वहीं हाई स्कूल में 4 छात्रों ने मेरिट में अपना स्थान बनाया है। बताया गया कि आदर्श दीक्षित को 8वां, कमल नारायण सिंह को 9वां, साक्षी द्विवेदी को 10 वां, गोपाल विश्वाश को 10वां स्थान मिला है।
सिंगरौली: 10वीं में एक छात्र और दो छात्राओं ने मारी बाजी
मध्यप्रदेश की मेरिट लिस्ट में दसवीं कक्षा में एक छात्र व दो छात्राओं ने स्थान बनाया है। शिवानी कुमारी, पुष्पा शाह और अभिषेक, तीनों सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं हैं। सरकारी स्कूल से एक भी छात्र छात्रा मेरिट की लिस्ट में नहीं है। 12वीं कक्षा में एक भी छात्र का नाम मेरिट लिस्ट में नहीं आया है।
रीवा: विपिन ने बचाई रीवा की लाज
मेधावी सूची में शामिल होकर विपिन मिश्रा ने रीवा जिले की लाज बचाई है। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनगवां के वाणिज्य वर्ग के छात्र विपिन कक्षा 12वीं की मेधा सूची में 9वां स्थान प्रदेश की मेरिट लिस्ट में शामिल होने वाले इकलौते छात्र हैं। विज्ञान व कला वर्ग से कोई छात्र मेधा सूची में स्थान नहीं बना पाया है। कक्षा 10 वीं की स्थिति भी निराशाजनक है। दसवीं की मेधा सूची में जिले का एक भी छात्र शामिल नहीं हो सका है।
यहां देखें दसवीं की मेरिट लिस्ट
https://www.scribd.com/document/379152108/mp-board-result-2018-pdf

यहां देखें 12वीं की मेरिट लिस्ट

http://results.patrika.com/mp-board-mpbse-class-12th-result.php
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.