scriptMP बोर्ड: 2 मार्च से शुरू होगी वार्षिक परीक्षाएं, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी की समय सारणी | MP board examination will start from 2 march, view all time table | Patrika News

MP बोर्ड: 2 मार्च से शुरू होगी वार्षिक परीक्षाएं, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी की समय सारणी

locationसतनाPublished: Dec 13, 2019 02:07:24 pm

Submitted by:

suresh mishra

एमपी बोर्ड: 10वीं कक्षा का पहला पेपर 3 से, 12वीं कक्षा का 2 को होगा

MP board examination will start from 2 march, view all time table

MP board examination will start from 2 march, view all time table

सतना/ एमपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं इस बार 2 मार्च को शुरू हो जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने गुरुवार को समय सारणी जारी कर दी है। परीक्षा दो पालियों में होगी। सुबह 9 से 12 बजे तक सामान्य व 1 से 4 बजे तक विकलांग विद्यार्थी परीक्षा देंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार, 12वीं कक्षा की परीक्षा 2 मार्च को शुरू होगी और 31 अप्रैल को समाप्त होगी। जबकि, 10वीं कक्षा की परीक्षा 3 मार्च को शुरू होकर 27 मार्च का समाप्त हो जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से इसके लिए एक सैकड़ा के करीब परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। इसके लिए मंडल स्तर से प्रस्तावित केन्द्रों की यथास्थिति व तय मानकों के अनुसार संसाधनों का सत्यापन किया जा रहा है। यह काम पूरा होते ही परीक्षा केंद्रों पर मुहर लगा दी जाएगी।
संभाग में 1 लाख 42 हजार विद्यार्थी
एमपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा के लिए संभाग से करीब 1 लाख 42 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। इनमें से 56 हजार 153 परीक्षार्थी सतना जिले के हैं। जो इस बार बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। विभागीय आंकड़ों की मानें तो 10वीं कक्षा के लिए सतना में 39 हजार 407 विद्र्यािथयों ने आवेदन किया है। इनमें से 36 हजार 017 नियमित व 3,390 स्वाध्यायी हैं। इसी प्रकार 12वीं कक्षा के लिए 25 हजार 746 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। 23 हजार 108 नियमित और 2638 विद्यार्थी स्वाध्यायी हैं।
ये है परीक्षा कार्यक्रम
10वीं कक्षा का प्रथम पेपर 3 मार्च को संस्कृत, 5 मार्च को एनएसक्यूएफ, 7 को सामाजिक विज्ञान, 9 को तृतीय भाषा, 12 को गणित, 16 को विज्ञान, 19 को अंग्रेजी, 23 को विशिष्ट भाषा व 27 मार्च को हिंदी की परीक्षा होगी।
12वीं कक्षा
– 02 मार्च को विशिष्ट भाषा हिंदी का होगा।
– 03 को विशिष्ट भाषा संस्कृत।
– 05 को विशिष्ट भाषा अंग्रेजी
– 05 को भारतीय संगीत
– 09 का इनफॉरमेटिव प्रेक्टिस
– 13 को फिजिक्स, इतिहास, बिजनेस स्टडी
– 17 को समाज शास्त्र, मनो विज्ञान, कृषि मानविकी, होम साइंस व इनवायरमेंट एजुकेशन व रूलर डेवलपमेंट
– 18 मार्च को ड्राइंग एंड डिजानिंग
– 19 को विशिष्ट भाषा उर्दू
– 20 को बायोलॉजी
– 21 को अर्थशास्त्र व प्रथम प्रश्न पत्र वोकेशल कोर्स
– 23 को हायर मैथ मैटिक्स
– 24 को बायोटेक्नॉलॉजी
– 26 को राजनीति शास्त्र, बिजनेस इकोनॉमिक्स, एनीमल हासबेंड्री मिल्क ट्रेड, पोल्ट्री फार्मिंग फिसरीज, भारतीय कला का इतिहास,
– 27 को शारीरिक शिक्षा
– 28 को भूगोल, कैमिस्ट्री, क्रॉप प्रोडक्ट एंड र्हिटकल्चर, स्टील लाइफ एंड डिजाइन, शारीरिक रचना क्रिया-विज्ञान व स्वास्थ्य
– 30 को एनएसक्यूएफ
– 31 को बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी
प्रयोगिक परीक्षाएं फरवरी में
नियमित विद्र्यािथयों की प्रयोगिक परीक्षाएं विद्यालय में ही 12 से 26 फरवरी के बीच संपन्न करानी हैं, जबकि स्वाध्यायी छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षाएं निर्धारित परीक्षा केंद्र में 7 से 31 मार्च के बीच संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं। हाईस्कूल स्वाध्यायी छात्रों के प्रेक्टिकल एग्जाम 7 से 12 मार्च के बीच होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो