scriptएक्सपर्ट ने क्लीयर किए स्टूडेंट्स के डाउट | Mp career friend mela | Patrika News

एक्सपर्ट ने क्लीयर किए स्टूडेंट्स के डाउट

locationसतनाPublished: Apr 16, 2019 09:17:11 pm

Submitted by:

Jyoti Gupta

एमपी कॅरियर मित्र मेला

Mp career friend mela

Mp career friend mela

सतना. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सज्जनपुर में एमपी कॅरियर मित्र मेले का आयोजन किया गया। शिक्षक विनय कुमार कनौजिया ने बताया कि कॅरियर मित्र मेला में सज्जनपुर, बम्हौरी, गुडुहुरू, मरौहा, सरांय, सिजहटा, गोरैय्या, घुंघचीहाई के शासकीय स्कूल के कक्षा 10वीं के सभी छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावकों ने भाग लिया। विशेषज्ञों द्वारा छात्रों को 11वीं कक्षा में विषय चयन करने के लिए विस्तार से जानकारी दी गई। विषय चुनने में मदद की गई। छात्रों के अंदर जो दुविधा थी उनका निराकरण किया गया। छात्रों का फ ीडबैक मोबाइल द्वारा भराया गया। कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन शाउमावि कोटर के प्रभारी प्राचार्य रमेश प्रसाद मिश्रा, शा उत्कृष्ट उमावि नागौद के वरिष्ट अध्यापक अरुण कुमार अग्रवाल, शा उत्कृष्ट उमावि रामपुर बाघेलान के वरिष्ट अध्यापक रावेन्द्र सिंह ने छात्रों को कॅरियर मित्र के बारे में बताया। सफल बनाने में प्राचार्य अब्राहम इक्का, प्रभारी विमला मावर, सहयोगी शिक्षक रजनीश निगम, राजकुमार द्विवेदी, अनूप मिश्रा, विनय कनौजिया, अच्छे लाल, छकौड़ी लाल, समय लाल, मरौहा प्रभारी प्राचार्य महिपाल साकेत, राजीवलोचन अग्निहोत्री, शैलेंद्र सिंह, आभा मिश्रा, अर्चना गौतम, अनूप शुक्ला, रमा पान, सरांय प्रभारी रामसुहावन रवि, गुडुहुरू प्रभारी भारत सिंह व अन्य विषय शिक्षकों का सहयोग रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो