scriptMP Election 2018: ये क्या कर गई MP पुलिस, 716 लोग गिरफ्तार, 9.59 लाख की पकड़ी शराब | MP Election 2018: 716 people arrested in MP police | Patrika News

MP Election 2018: ये क्या कर गई MP पुलिस, 716 लोग गिरफ्तार, 9.59 लाख की पकड़ी शराब

locationसतनाPublished: Nov 10, 2018 12:29:21 pm

Submitted by:

suresh mishra

अब तक: मतदान प्रतिशत बढ़ाने को 14 हजार लोगों को बांटे पीले चावल, अब तक की कार्रवाई का बताया हाल

MP Election 2018: 716 people arrested in MP police

MP Election 2018: 716 people arrested in MP police

सतना। विधानसभा चुनाव की निगरानी के लिए सामान्य प्रेक्षक सतना पहुंच चुके हैं। शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ उनकी पहली बैठक हुई। इस दौरान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला निर्वाचन द्वारा की गई अब तक की कार्रवाई से प्रेक्षकों को जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल जैन ने अवगत करवाया। निर्वाचन प्रेक्षकों को बताया गया कि आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा 9.59 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की गई है। मामले में 716 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
मतदान केंद्रों में सभी सुविधाएं
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्र में मौजूदा मूलभूत सुविधाओं की जानकारी दी। बताया कि कुल मतदान केन्द्र 1978 हैं। सभी में रैम्प और पेयजल की सुविधा है। 1942 केंद्रों में विद्युत व्यवस्था है। 1945 में पुरुष टॉयलेट तथा 1904 में महिला टायलेट है। गत विधानसभा 2013 के चुनाव में केन्द्रों की संख्या 1521 थी। मतदाताओं को मतदान के दिन किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो इस संबंध में संबंधी आवश्यक उपाय किये जा चुके हैं। अंतर राज्यीय बार्डर नाकों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। जिले में 21 उडऩदस्ता टीमें, 21 स्थैतिक टीमें, 7 वीडियो निगरानी टीमें, 7 वीडियो अवलोकन टीमें एवं 7 लेखा टीमें गठित की गई हैं।
शराब के अवैध कारोबार पर बंदिश
बताया गया कि शराब के अवैध कारोबार पर कार्रवाई जारी है। आबकारी विभाग द्वारा 157 प्रकरण दर्ज कर 2 लाख 28 हजार मूल्य की 824 लीटर मदिरा जब्त की गई। जबकि 1 वाहन जब्त किया गया तथा इस सिलसिले में 155 व्यक्ति गिरफतार किए गए। पुलिस द्वारा 559 प्रकरण दर्ज कर 7 लाख 31 हजार 220 रूपये मूल्य की 3127 लीटर मदिरा जब्त की गई । इस सिलसिले में 561 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए।
एक लाख लोगों ने भरे शपथ पत्र
मतदाता जागरुकता अभियान के तहत 1.35 हजार व्यक्तियों से संकल्प व शपथ पत्र भरवाए गए। 5232 रैलियों एवं 115 साइकिल रैलियों एवं 5 वाहन रैलियों का आयोजन हुआ। 5 दिव्यांग रैलियां आयोजित की गईं। 512 कलश यात्रा तथा 8 मैराथन दौड़ आयोजित हुईं। 14 हजार 773 लोगों को पीले चावल का वितरण तथा 65 नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया व 569 रंगोली मेंहदी तथा 692 चौपालों का आयोजन हुआ।
173 क्षेत्र अति संवेदनशील
प्रेक्षकों को बताया गया कि जिले में अभी तक 173 मतदान केन्द्र और क्षेत्र अति संवेदनशील चिह्नित किए गए हैं। तथा इन क्षेत्रों में अतिसंवेदनशील चिन्हित मतदाताओं की कुल संख्या 11946 है। बैठक में एसपी संतोष सिंह गौर, जिपं सीईओ साकेत मालवीय, निगमायुक्त प्रवीण सिंह अढ़ायच, रैगांव एवं सतना के प्रेक्षक पंकज कुमार बंसल आईएएस, चित्रकूट के प्रेक्षक रामकेवल आइएएस, नागौद के प्रेक्षक ए. दिनेश कुमार आईएएस, मैहर के ई. सारावना बेलराज आईएएस, अमरपाटन के एसके दिवसे आईएएस तथा विधानसभा रामपुर बाघेलान के प्रेक्षक अवधेश कुमार तिवारी आईएएस मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो