scriptनिवार्चन आयोग के दावों की खुली पोल, विंध्य क्षेत्र की सैकड़ों EVM खराब, बढ़ने के बजाय घट सकता है मतदान प्रतिशत! | MP Election Live: vindhya region ke 30 vidhan sabha me EVM kharab | Patrika News

निवार्चन आयोग के दावों की खुली पोल, विंध्य क्षेत्र की सैकड़ों EVM खराब, बढ़ने के बजाय घट सकता है मतदान प्रतिशत!

locationसतनाPublished: Nov 28, 2018 11:57:30 am

Submitted by:

suresh mishra

इसी तरह रहा तो आधी आबादी मतदान से हो जाएगी वंचित

MP Election Live: vindhya region ke 30 vidhan sabha me EVM kharab

MP Election Live: vindhya region ke 30 vidhan sabha me EVM kharab

सतना। 28 नवंबर को सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होते ही विंध्य क्षेत्र की तकरीबन 30 विधानसभा सीटों से ईवीएम खराब होने की लगातार शिकायतें आ रही है। पोलिंग बूथों में तैनात निवार्चन आयोग का अमला मतदाताओं के सवाल-जबाव और विरोध के सामने बेबस नजर आ रहा है। वोटिंग से वंचित कई मतदान केन्द्रों में ग्रामीण आक्रोशित हो गए है। ओवर हाल विंध्य क्षेत्र की बात करें तो करीब दो सैकड़ा ईवीएम खराब बताई जा रही है। इसी तरह रहा तो आधी आबादी मतदान से हो वंचित जाएगी। वहीं 2013 की अपेक्षा 2018 में मतदान प्रतिशत बढऩे के बजाय घट सकता है?
बता दें कि, सोशल मीडिया के माध्यम से सतना जिले की सतना, मैहर, अमरपाटन, रामपुर बाघेलान, नागौद, रैगांव, चित्रकूट विधानसभा और रीवा जिले की सेमरिया, रीवा, सिरमौर, गुढ़, मनगवां, त्योंथर, देवतलाब, मऊगंज, इसी तरह सीधी-सिंगरौली जिले की सीधी, चुरहट, सिहावल, धौंहनी, सिंगरौली, देवसर, चिरंगी क्षेत्र से लगातार ईवीएम खराब होने की बात सामने आ रही है।
नागौद विधानसभा
नागौद विधानसभा क्षेत्र के रहिकवारा के पास मतदान केन्द्र क्रमांक-74 गांव हनुमानपुर में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिस्कार, रोड नहीं तो वोट नहीं की मांग। शासन की जमीन पर बने घरों को नहीं मिला गांव दर्जा। गांव राधेपुर के नाम से बना जबकि होना चाहिए हनुमारपुर। सेक्टर मजिस्ट्रेट नितिन जी ने कहा कि वोट करो अथवा न करो हमको काई फर्क नहीं पड़ता।
रामपुर बाघेलान विधानसभा
रामपुर बाघेलान विधानसभा क्षेत्र के रजरवार पोलिंग क्रमांक-42 में ईवीएम खराबी के चलते मतदाता लौट रहे अपने-अपने घर। पीठासीन अधिकारी कह रहे आ रही है नई ईवीएम। जिला प्रशासन के प्रति मतदाताओं में जबरदस्त आक्रोश।
एक नजर में पूरे जिले का अपडेट
– रामपुर बाघेलान मतदान केन्द्र-53कोटर हायर सेकंडरी की ईवीएम खराब। माॉकपोल नही हो पाया।
– रैगांव विधानसभा क्षेत्र के खामा खुर्जा गांव में सुबह 7:00 बजे से लगी मतदाताओं की कतार कुछ लोग काम में जाने से पहले मतदान के लिए लाइन में लगे तो कुछ को नहीं थी जानकारी कि मतदान 8:00 बजे से
– मैहर: दूबेही गांव में ईवीएम खराब होने से नहीं हो पाई वोटिंग शुरू, मतदाता परेशान
– सतना टिकुरिया टोला शासकीय माध्यमिक शाला में भाग संख्या 181 में EVM मशीन खराब प्रातः 8 बजे से शुरू होनी थी वोटिंग लोग हो रहे परेशान बूथ अधिकारी ने बताया कि 1 घंटे के बाद होगी वोटिंग ।
– रामपुर बघेलान के ग्राम बींदा के मतदान केंद्र क्रमांक 224, 223 में मशीन खराब। मतदान शुरू नहीं
– नागौद नगर के शासकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला अस्पताल चौक मतदान क्रमांक 104 की ईवीएम मशीन बिगड़ी 50 वोट पड़ चुके हैं मतदाता परेशान
– रामपुर बाघेलान मतदान केन्द्र 53 कोटर हायर सेकंडरी की ईवीएम खराब। मॉक पोल में विलंब
ग्राम shivpuwa मे मतदान केंद्र 230 मे मशीन ख़राब होने से मतदान रुका
– मतदान ब्रेकिंग -निगम आयुक्त प्रवीण सिंह परिवार सहित मतदान करने पहुंचे साथ ही पिंक बूथ की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया
– ग्राम shivpuwa मे मतदान केंद्र 230 मे मशीन ख़राब होने से मतदान रुका
– मैहर विधानसभा के ग्राम पंचायत मड़ई में ग्रामीणों ने स्कूल के उन्नयन को लेकर मतदान का किया सामूहिक बहिस्कार अभीतक नहीं पड़े एक भी वोट।
– सतना। भाग क्र.183 की भी मशीन हुई खराब ।
– नई मशीने जो आई उनमे दिक्कतें आईं। 20 के लगभग में मॉक पोल में दिक्कत आई। अभी भी कुछ जगह विलम्ब 63, 64, 203, 273, 144, 181, 183 और 163 में थी दिक्कत 184 Nagod chalu
– सोहावल शासकीय उमावि में साढ़े 7 बजे से लगी है लाइन । नही शुरू हो पाया है मतदान
अम्दरा (मैहर)मे मशीन खराब है
– नागौद विधानसाभा के पतौरा 184 की मशीन खराब है मतदाता परेशान, पिथौराबाद में भी मशीन खराब है
– मॉकपोल के बाद नही चालू हो पायी मशीन मतदाताओं की लगी क़तार
– आवासीय विद्यापीठ उतैली केंद्र क्रमांक 203 की मशीन चालू नही हो पाई है अभी तक ।
– भाग क्र.183 की भी मशीन हुई खराब ।
– टिकुरिया टोला 183 ,184 की मशीनों में खराबी
– बढ़इया टोला 230 की मशीन खराब होने से नही शुरू हुआ मतदान
– मतदान @ पोलिंग 238 पिपरी विधानसभा नागौद 55 पुरुष, 52 महिला
– एक घंटे बाद सुरु हुई रामनगर की पिंक बूथ पोलिंग 193 की evm मशीन
– सिंधी कैंप शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की पोलिंग में शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा मतदान मतदान केंद्र के बाहर लगे चुनावी स्टाल प्रदर्शित हैं प्रत्याशियों के बैनर
– रामनगर की पिंक बूथ 193 की वोटिंग मशीन हुई ख़राब मतदाता हो रहे परेशान
– ताला पोलिंग क्र 106 की मसीन विगड़ी।
– मैहर विधानसभा के ग्राम पंचायत मड़ई में ग्रामीणों ने स्कूल के उन्नयन को लेकर मतदान का किया सामूहिक बहिस्कार अभीतक नहीं पड़े एक भी वोट।
– चुनाव ब्हासिकार मुआवजा नही तो मतदान नही*
– मैहर विधानसभा के ग्राम पंचायत बेल्दरा गाव मे पोलिंग बूथ नम्बर 169,170 में ग्रामीणों ने मतदान का किया सामूहिक बहिस्कार अभी तक नहीं पड़े एक भी वोट।
– सतना 623 मतदान क्रमांक मुख्तियार गंज की evm हुई खराब
– नागौद विधानसभा के जाखी 154 की ईवीएम मशीन खराब मतदाता परेशान। 172 कर्रा की मशीन बिगड़ी
– सतना विधानसभा 133 व 134 की मशीन बिगड़ी ।
– 184 nagod vvpat bheja gya
– सतना। केंद्रीय विद्यालय 2 केंद्र 66 में मशीन खराब। सेक्टर को सूचना के बाद भी नही आई मशीन। भारी भीड़। हो हल्ला शुरू
– एक घंटे बाद सुरु हुई रामनगर की पिंक बूथ पोलिंग 193 की evm मशीन
– सतना में कई मतदान क्रेंद में evm के इस्तेमाल को लेकर संसय ,क्रम को लेकर संसय ,दो नम्बर की मसीन ऊपर एक नंबर की नीचे
-महिदल कला 114 कि व्ही व्ही पेड़ खराब होने से मतदान रुका
– महिदल कला 114 में 30 वोट पडने के बाद आई खराबी
– नागौद विधानसभा के बिहटा में भी 2 मशीन खराब होने की खबर
– 1 घण्टा 22 मिनिट गुजरे सतना के 203 की मशीन नही सुधरी।
– कैमा बरदाडीह माद मटेहन सहित दर्जनों जगह मशीनें खराब होने की वजह से रुका मतदान*
– आई टी आई के 63/240 पोलिंग बूथ नवंर की ईवीएम मशीन बिगडी़*
– नजीराबाद से भी आ रही है शिकायत
– बड़े पैमाने में है मशीनों में गड़बड़ी,सुधार को लेकर सवाल।
– प्राथमिक पाठशाला कमरा नंबर 3 बढ़ैया टोला सतना में ईवीएम मशीन खराब मतदान नहीं हुआ प्रारंभ
– Birsingh pur ke मतदान क्रमांक 180 बांधी में मशीन बिगड़ने से मतदान रूका
– चित्रकूट- वोटिंग को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह पोलिंग नंबर 75 पर उमरी महिलाओं की भारी भीड़ बेहद ही धीमी गति से हो रहा मतदान
– मैहर नारायण त्रिपाठी ने किया मतदान
– उचेहरा की 259 में evm में खराबी आई, सुधार के बाद मतदान शुरू
– मतदान केंद्र क्रमांक 254 दिगंबर पाठशाला में 7:40 से 9:30 तक ईवीएम बंद रही पुनः
– मतदान आरंभ, 10 बजे तक, नागौद 257 में, 162 कुल मत, महिला 86,पुरुष 76
– नई बस्ती पोलिंग क्रमांक 273की दूसरी भी खराबमतदाता में नाराजगी, दुसरी मशीन
– उचेहरा की 259 में नहीं मिला व्हील चेयर, गोद मे लेकर गए परिजन
– मझगवां मतदान क्रमांक पंचानवे में बीबी पैड खराब होने के कारण मतदान आधा घंटा प्रभावित 10:00 बजे तक मात्र 8 फ़ीसदी मतदान
– मझगवां के तीनों केंद्रों में मतदान की गति धीमी केंद्र के बाहर लगी मतदाताओं की कतार
– सतना। दस बजे तक 12.53 फीसदी मतदान
– चित्रकूट से कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी ने डाला बोट।
– सतना जिले में ताजा हाल: 12:5 प्रतिशत मतदान
सतना विधानसभा क्रामक 63 में अब तक सिर्फ 7 प्रतिशत हुआ मतदान , आधा सैकड़ा evm खराब ,दूसरे विधानसभा क्षेत्र से मंगाई जा रही evm
-सतना पुलिंग क्रमांक 223सुबह 9:00 बजे से मशीन खराबआधा सैकड़ा से अधिक महिलाएं बिना मतदान किए घर लौटी
– सतना -जिला निर्वाचन कार्यालय ने किया पुस्टि ,23 मतदान क्रेंद में रुका मतदान ,evm मसीन है खराब ,अब तक जिले में हुया 19,9 प्रतिशत मतदान ,

– अमरपाटन – पूर्व विधायक शिवमोहन सिंह 93 वर्ष ओर उनकी पत्नी 91 वर्ष ने भी डाला अपना वोट , विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ राजेन्द्र कुमार सिंह के पिता एवं माताजी है दोनों , अमरपाटन से रह चुके है कांग्रेस के विधायक
– मैहर ग्राम बेल्दरा के मतदान क्रमांक 169 170 में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, kjs सीमेंट प्लांट के द्वारा जबरदस्ती ज़मीन अधिकरण और मुआबजे न मिलने से खफा मतदाता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो