सतना

MP राज्य अधिवक्ता संघ चुनाव: विंध्य क्षेत्र में है 10 हजार से अधिक वोटर, सतना में 2308

राज्य अधिवक्ता परिषद चुनाव की बढ़ी सरगर्मी, प्रदेश में 199 पोलिंग सेंटर, दो को चुनाव

सतनाNov 19, 2019 / 04:25 pm

suresh mishra

MP State Advocate Union Election: 10 thousand voters in Vindhya region

रीवा/ मध्य पद्रेश राज्य अधिवक्ता परिषद के चुनाव में विंध्य में दस हजार से ज्यादा मतदाता हो गए हैं। इसमें अकेले रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली में 7970 मतदाताओं की वोटर लिस्ट जारी की गई है। वहीं अगर सतना जिले की बात करें तो 2308 मतदाता मतदान करेंगे। परिषद ने मतदान के लिए रीवा में एक मतदान केंद्र बढ़ा दिया है, रीवा में पहले चार मतदान केन्द्र थे। राज्य अधिवक्ता परिषद के सदस्यों के चुनाव के लिए आगामी 2 दिसंबर को मतदान होगा।
परिषद के चुनाव कार्यालय से जारी लिस्ट के अनुसार, रीवा में पांच पोलिंग केन्द्र बनाए गए हैं। परिषद चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी प्रशांत दुबे ने बताया कि रीवा में मनगवां और रायपुर कर्चुलियान की वोटिंग एक जगह पर होगी। इसके अलावा सिरमौर, त्योंथर, मऊगंज और हनुमना पोलिंग केन्द्र बनाए गए हैं। चुनाव में इस बार मतदाताओं की सहूलियत के लिए हनुमना में नया मतदान केन्द्र बनाया गया है। मतदान 2 दिसंबर को होगा, जबकि मतगणना दो जनवरी से चालू होगी। फिलहाल प्रदेशभर में 199 पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं।
चुनाव मैदान में रीवा से 11 प्रत्याशी
राज्य अधिवक्ता परिषद के चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। अकेले रीवा से 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। अक्टूबर में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। 31 अक्टूबर को प्रत्याशियों का नाम फाइनल हो गया है। रीवा जिले में शिवेन्द्र उपाध्याय, घनश्याम सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह, ऋषि तिवारी, संदीप कुमार पटेल, रावेन्द्र मिश्र, शारदा प्रसाद मिश्र, राजीव सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, प्रदीप सिंह, लक्ष्मी नारायण मिश्रा चुनाव मैदान में हैं।
इन केंद्रों पर पड़ेंगे वोट
राज्य अधिवक्ता परिषद के प्रदेशभर में 199 पोलिंग केन्द्र हैं। रीवा में पोलिंग क्रमांक 137 से लेकर 142 तक मतदान केन्द होंगे। जिसमें रीवा मुख्यालय पर (रीवा-137, मनगवां-रायपुर कर्चुलियान-138), जबकि हनुमना-(139), मऊगंज-(140), सिरमौर (141), त्योंथर-(142) के सीरियल के मतदान केंन्द्र होंगे।
विंध्य क्षेत्र में जिला वार मतदाता
जिला मतदाता
रीवा 3760
सतना 2308
सीधी 1152
सिंगरौली 750
शहडोल 1167
उमरिया 446
पन्ना 491

रीवा जिले में वार मतदाता
रीवा 2658
हनुमना 51
मनगवां 517
रायपुर कर्चुलियान 35
सिरमौर 182
त्योंथर 281
कुल 3760

Home / Satna / MP राज्य अधिवक्ता संघ चुनाव: विंध्य क्षेत्र में है 10 हजार से अधिक वोटर, सतना में 2308

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.