scriptप्रलोभन से प्रभावित होकर मत करें मतदान | National voter day celebrated at Gramodya University | Patrika News

प्रलोभन से प्रभावित होकर मत करें मतदान

locationसतनाPublished: Jan 25, 2019 08:43:44 pm

Submitted by:

Jyoti Gupta

ग्रामोदय यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया

National voter day celebrated at Gramodya University

National voter day celebrated at Gramodya University

सतना. महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के गांधी उद्द्यान में कुलपति प्रो. नरेश चंद्र गौतम ने विश्व विद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्रों एवं छात्राओं को किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बगैर सभी निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कुलपति प्रो. गौतम ने मताधिकार के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि सशक्त लोकतंत्र के लिए सभी को मतदान करना चाहिए। कुलपति प्रो. गौतम ने शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाए रखेगें और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अचुनय रखते हुए, निरभीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा व अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ग्रामोदय विश्वविद्यालय में कार्यरत, अध्ययन कर रहे सभी लोगों इस संकल्प को दोहराया और सामूहिक शपथ ली। संयोजन और संचालन प्रभारी कुलसचिव डॉ जयंत कुमार गुप्ता ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो