scriptNavodaya Entrance Exam बच्चों से पूछे गए पीएससी जैसे कठिन सवाल | Navodaya Entrance Exam 2023 | Patrika News

Navodaya Entrance Exam बच्चों से पूछे गए पीएससी जैसे कठिन सवाल

locationसतनाPublished: Apr 30, 2023 01:56:20 am

Submitted by:

Sukhendra Mishra

3630 छात्रों ने दी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा,जिले के 15 परीक्षा केन्द्राें में आयोजित की गई परीक्षा

Admission 2023:

Admission

सतना. नवोदय विद्यालय के कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए शनिवार को जिले में बनाए गए 15 परीक्षा केन्द्रों में नवोदय विद्यालय समिति द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में पूछे गए मानसिक योग्यता एवं गणित के पीएससी परीक्षा जैसे कठिन सवाल आए थे,जिन्हें हल करने बच्चों को पसीना छूठ गया।
इस परीक्षा में जिले के कक्षा पांच में अध्ययनरत 3630 बच्चों ने भाग लिया। जबकी 719 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। गौरतलब है कि नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए जिले के निजी एवं सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत 4349 बच्चों ने आवेदन किया था।
इसमें से 17 फीसदी बच्चों शनिवार को आयोजित प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हुए। जिला मुख्यालय में बनाए गए तीन परीक्षा केन्द्रों सहित ब्लाक मुख्यालयों में बनाए गए सभी 15 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित हुई। नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा- 2023 के परिणाम जून में घोषित किए जाएगे।
इन केंद्रों में हुई परीक्षा
सतना – 1. शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल व्यंकट क्रमांक 2, 2. हायर सेकेंडरी स्कूल धवारी सतना
3. कन्या एमएलबी स्कूल सतना
मझगवां-1. शासकीय मॉडल स्कूल मझगवां 2. शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल जैतवारा
नागौद-1. शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल नागौद, 2. शासकीय हाई स्कूल नागौद
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो