scriptएनसीसी कैडेट सज्जन ने आरडीसी दिल्ली में मचाई धूम | NCC Cadet Sajjan launches RDC in Delhi | Patrika News

एनसीसी कैडेट सज्जन ने आरडीसी दिल्ली में मचाई धूम

locationसतनाPublished: Feb 08, 2019 10:23:56 pm

Submitted by:

Jyoti Gupta

शहर आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत, डिग्री कॉलेज में हुआ सम्मान

NCC Cadet Sajjan launches RDC in Delhi

NCC Cadet Sajjan launches RDC in Delhi

सतना. शासकीय डिग्री कॉलेज के एनसीसी इकाई का एनसीसी कैडेट सज्जन विश्कर्मा ने 26 जनवरी की आरडीसी परेड में दिल्ली में परचम लहराया। महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी कैप्टन वीरेश पांडेय ने बताया कि आरडीसी दिल्ली परेड में जाना किसी भी कैडेट और संस्था, जिला, बटालियन के लिए बड़े गौरव की बात होती है। हजारों छात्रों में एक डायरेक्टरेट से 100 छात्र चयनित होते हैं जो काफ ी मुश्किल होता है। इस गौरव को प्राप्त किया है डिग्री कॉलेज के एनसीसी कैडेट सज्जन विश्वकर्मा ने। सज्जन विश्वकर्मा खम्हरिया हटिया सतना के कृषक परिवार से है। इनके पिता बद्री विशाल सामान्य कृषक है उनके सुपुत्र ने दिल्ली में मध्य प्रदेशव छत्तीसगढ़ डायरेक्टरेट का नाम रोशन किया। पूरे देश के छात्रों को एक जनवरी से दिल्ली बुला लिया गया था। जहां 15 जनवरी को रक्षा मंत्री विजिट, 23 को पीएम विजिट और 28 जनवरी को प्रधानमंत्री रैली परेड में कमांडर के रूप में सहभागिता दी। मध्यप्रदेश शासन की ओर से दो फ रवरी को भोपाल पर सम्मान किया गया। पांच फरवरी को राज्यपाल के साथ मुख्यमंत्री जी के यहां सम्मान कार्यक्रम हुआ। इसके बाद 8 फ रवरी को वापस शहर लौटे। जहां एनसीसी छात्रों एवं प्राध्यापकों ने स्वागत कर धन्यवाद दिया। प्राचार्य डॉक्टर आर बी त्रिपाठी, एनसीसी अधिकारी डॉ वीरेश पांडेय, डॉक्टर प्रभाकर सिंह, डॉ मनोज सिंह, डॉक्टर सुशील शर्मा, डॉ वीके गुप्ता, डॉ रुपा सिंह, डॉ. क्रांति मिश्रा, डॉ. केके सिंह ने सज्जन विश्वकर्मा को बधाइयां दी। एनसीसी छात्रों में आदित्य गर्ग, रमेश जायसवाल, शिवम त्रिपाठी, आकाश सिंह, सौरभ सिंह, संगम गौतम, संजय दाहिया ने स्वागत किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो