scriptमैहर-चित्रकूट में नववर्ष की भीड़, सुरक्षा-व्यवस्था सख्त | New Year crowd in Maihar-Chitrakoot | Patrika News

मैहर-चित्रकूट में नववर्ष की भीड़, सुरक्षा-व्यवस्था सख्त

locationसतनाPublished: Dec 31, 2019 11:44:58 pm

Submitted by:

Pushpendra pandey

आकर्षक लाइटिंग के साथ प्रशाासन ने किए पुख्ता इंतजाम
 

maihar mata temple

maihar mata temple

सतना. मैहर स्थित मां शारदा मंदिर और चित्रकूट के कामतानाथ धाम में नववर्ष की रौनक है। यहां मंगलवार की शाम ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु नया वर्ष मनाने के लिए पहुंच गए थे। देररात तक इनके पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। नए साल पर यहां हर साल बड़ी संख्या में दर्शनार्थी पहुंचते हैं। लिहाजा, प्रशासन ने दोनों मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए हंै। ताकि, दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए। मैहर-चित्रकूट के अलावा नए साल पर शहर के समीप स्थित भरजुना, भटनवारा, पशुपतिनाथ व वैष्णव धाम में भी काफी भीड़ रहती है। श्रद्धालु आराध्य देव के दर्शन कर नए साल की शुरूआत करते हैं। लिहाजा, इन स्थलों पर भी पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है।

151 मीटर लंबी चुनरी लेकर पहुंचे सागर के भक्त
मैहर स्थित मां शारदा के दरबार में नववर्ष की पूर्व संध्या पर सागर से आए भक्तों ने देवी दर्शन कर 151 मीटर की चुनरी चढ़ाई। बताया गया कि बीते 25 साल से ये लोग हर बार नववर्ष पर देवी दर्शन के लिए आते हैं। रातभर जागरण के बाद एक जनवररी को भव्य भंडारा करते हैं। इसी प्रकार चित्रकूट भी एमपी व यूपी के विभिन्न शहरों से ऐसे भक्त आते हैं, जो रात भर भजन संध्या व सुबह कामतानाथ स्वामी को छप्पन भोग अर्पित कर खुशहाली की कामना करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो