scriptसंक्रमण के खतरे के बीच विश्वसनीय समाचार पहुंचा रहे खबर सेनानियों का सम्मान | News fighters are giving reliable news amid the threat of infection | Patrika News

संक्रमण के खतरे के बीच विश्वसनीय समाचार पहुंचा रहे खबर सेनानियों का सम्मान

locationसतनाPublished: Apr 14, 2020 10:07:41 pm

Submitted by:

Sonelal kushwaha

शहर के घूरडांग व नईबस्ती में फूल माला से किया गया स्वागत, जज्बे को किया सलाम

News fighters are giving reliable news amid the threat of infection

News fighters are giving reliable news amid the threat of infection

सतना. कोरोना संक्रमण की चिंता किए बिना आमजन तक विश्वसनीय खबरें पहुंचा रहे समाचार पत्र वितरकों को सम्मानित किया गया। घूरडांग निवासी खबर सेनानी संतोष गुप्ता को ग्राम पंचायत सकरिया के प्रद्युम्न मिश्रा व आलोक तिवारी ने धन्यवाद पत्र व 200 रुपए नकद देकर सम्मानित किया। बताया कि ठंडी हो अथवा गर्मी ये वार्ड-11, बदखर, बिरहुली, नीमी सहित आसपास के कई गांवों में रोजाना साइकिल से जाकर समाचार पत्र वितरित करते हैं। इस संक्रमणकाल में जब पूरा देश लाकडाउन है, तब भी अपने कर्तव्य पथ पर डटे हुए हैं।
नईबस्ती में भी सम्मान
इसी प्रकार हनुमान नगर नईबस्ती स्थित समाचार पत्र वितरक सर्वेश गुप्ता को भी सम्मानित किया गया। यहां वार्ड १५ स्थित सावित्री स्कूल के पास रहने वाले सिद्धार्थ तिवारी ने सर्वेश को रोली चंदन लगाकर फूलों की माला पहनाई और सम्मान स्वरूप २०० रुपए नकद दिए। कहा, आपदा की घड़ी में समाजसेवा का जज्बा सर्वेश जैसे लोगों में ही होता है।
मंदाकिनी की सफाई
कोरोना वायरस के डर से जहां पूरा देश घरों में कैद है, वहीं कुछ युवा मां मंदाकिनी की साफ-सफाई में जुटे हुए हैं। सुबह 7 बजे से 9 बजे तक सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मंदाकिनी में उतर कर करीब एक ट्रॉली कचरा निकाला। बताया कि बीते २० दिन से श्रद्धालुओं की संख्या बहुत कम है। इसलिए नदी का पानी साफ हो गया है। ऐसे में उसके अंदर जमी काई व अन्य कचरा निकालने में आसानी होती है। सीएमओ रमाकांत शुक्ला की मौजूदगी में गोलू, सोनू, पीयूष, खेलावन, महेश, भोले, गुड्डा, शानू विष्णु, ज्वाला, महेश बौरा, बच्चा धर्मेंद्र गुप्ता, नीरज शर्मा, राजू, रमेश, दिनेश व नपं कर्मचारी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो