scriptनिशांत बिहार कॉलोनी में शादी वाले घर में सिलेंडर से भड़की आग, मची अफरा तफरी | Patrika News
सतना

निशांत बिहार कॉलोनी में शादी वाले घर में सिलेंडर से भड़की आग, मची अफरा तफरी

6 Photos
4 years ago
1/6

सतना. बेटी की शादी के बाद सभी रिश्तेदार घर में मौजूद थे, तभी अचानक गैस सिलेंडर से आग भड़क गई। घर से भगदड़ मची और शोर होने लगा। आसपास रहने वाले लोग भी घर के करीब पहुंच गए पर किसी की हिम्मत नही हो रही थी कि सिलेण्डर को बाहर निकाल सके। इस बीच मौजूद भीड ने मिट्टी और रेत से आग पर काबू पाने की कोशिश की। कुछ देर मे दमकल भी पहुंच गया। तब जाकर पूरी तरह आग पर काबू पाया जा सका। 

2/6

सतना. बेटी की शादी के बाद सभी रिश्तेदार घर में मौजूद थे, तभी अचानक गैस सिलेंडर से आग भड़क गई। घर से भगदड़ मची और शोर होने लगा। आसपास रहने वाले लोग भी घर के करीब पहुंच गए पर किसी की हिम्मत नही हो रही थी कि सिलेण्डर को बाहर निकाल सके। इस बीच मौजूद भीड ने मिट्टी और रेत से आग पर काबू पाने की कोशिश की। कुछ देर मे दमकल भी पहुंच गया। तब जाकर पूरी तरह आग पर काबू पाया जा सका। 

3/6

सतना. बेटी की शादी के बाद सभी रिश्तेदार घर में मौजूद थे, तभी अचानक गैस सिलेंडर से आग भड़क गई। घर से भगदड़ मची और शोर होने लगा। आसपास रहने वाले लोग भी घर के करीब पहुंच गए पर किसी की हिम्मत नही हो रही थी कि सिलेण्डर को बाहर निकाल सके। इस बीच मौजूद भीड ने मिट्टी और रेत से आग पर काबू पाने की कोशिश की। कुछ देर मे दमकल भी पहुंच गया। तब जाकर पूरी तरह आग पर काबू पाया जा सका। 

4/6

सतना. बेटी की शादी के बाद सभी रिश्तेदार घर में मौजूद थे, तभी अचानक गैस सिलेंडर से आग भड़क गई। घर से भगदड़ मची और शोर होने लगा। आसपास रहने वाले लोग भी घर के करीब पहुंच गए पर किसी की हिम्मत नही हो रही थी कि सिलेण्डर को बाहर निकाल सके। इस बीच मौजूद भीड ने मिट्टी और रेत से आग पर काबू पाने की कोशिश की। कुछ देर मे दमकल भी पहुंच गया। तब जाकर पूरी तरह आग पर काबू पाया जा सका। 

5/6

सतना. बेटी की शादी के बाद सभी रिश्तेदार घर में मौजूद थे, तभी अचानक गैस सिलेंडर से आग भड़क गई। घर से भगदड़ मची और शोर होने लगा। आसपास रहने वाले लोग भी घर के करीब पहुंच गए पर किसी की हिम्मत नही हो रही थी कि सिलेण्डर को बाहर निकाल सके। इस बीच मौजूद भीड ने मिट्टी और रेत से आग पर काबू पाने की कोशिश की। कुछ देर मे दमकल भी पहुंच गया। तब जाकर पूरी तरह आग पर काबू पाया जा सका। 

6/6

सतना. बेटी की शादी के बाद सभी रिश्तेदार घर में मौजूद थे, तभी अचानक गैस सिलेंडर से आग भड़क गई। घर से भगदड़ मची और शोर होने लगा। आसपास रहने वाले लोग भी घर के करीब पहुंच गए पर किसी की हिम्मत नही हो रही थी कि सिलेण्डर को बाहर निकाल सके। इस बीच मौजूद भीड ने मिट्टी और रेत से आग पर काबू पाने की कोशिश की। कुछ देर मे दमकल भी पहुंच गया। तब जाकर पूरी तरह आग पर काबू पाया जा सका। 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.