सतनाः टैक्स भरने के लिए ग्राम पंचायत जाने की झंझट दूर, अब क्यूआर कोड से भुगतान
सतनाPublished: Sep 22, 2023 11:47:49 am
केंद्र सरकार की डिजिटल नीति; सतना जिले की 610 पंचायतों के कोड हो चुके तैयार
सतना। यदि आप टैक्स भरने के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय जाने का सोच रहे हैं तो ठहरिए। अब आपके सभी प्रकार के करों का भुगतान घर बैठे क्यूआर कोड के जरिए हो जाएगा। केंद्र सरकार की डिजिटल नीति के तहत पंचायतों का टैक्स ग्रामीण अपनी पंचायतों के क्यूआर कोड को स्कैन कर डिजिटल तरीके से सिंगल क्लिक में जमा कर सकेंगे। इसके लिए जिले की पंचायतों में क्यूआर कोड जनरेट करने की प्रक्रिया प्रारंभ है। कुल 695 पंचायतों में से 610 पंचायतों के क्यूआर कोड जनरेट हो चुके हैं। यहां अब लोग इसके जरिए टैक्स भुुगतान कर सकेंगे। जल्द ही शेष पंचायतों के भी क्यूआर कोड जनरेट कर लिए जाने की बात जिपं सीईओ ने कही है।