निगमायुक्त ने अभियंताओं से कहा कि शहर में घूम कर चल रहे एवं पूर्व में किए गए सभी अवैध निर्माण चिह्नित कर उन्हें गिराने की कार्रवाई शुरू की जाए। भवन अनुज्ञा के विपरीत भवन निर्माण कराए जाने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निगमायुक्त ने कहा कि विगत तीन साल में नगर निगम द्वारा दी गई भवन अनुज्ञा के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए नक्शा के विपरीत किए गए निर्माण कार्यों को चिह्नित करें एवं उन पर नियमानुसार प्रशमन राशि अधिरोपित की जाए।
तालाब तीन दिन में अतिक्रमण मुक्त
तालाब सौंदर्यीकारण में बाधक बन रहे सभी अवैध निर्माण एक सप्ताह में गिरा दिए जाएंगे। तालाबों के विकास कार्य में बाधक अवैध निर्माण को हटाने नगर निगम ने अतिक्रमणकारियों को दो बार नोटिस जारी किया है। इसके बावजूद वह अतिक्रमण नहीं हटा रहे | शुक्रवार को निगमायुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण दस्ता प्रभारी ने धवारी तालाब पहुंच चिह्नित 32 अतिक्रमण हटाने अतिक्रमणकर्ताओं को तीन दिन का समय दिया है। इसके बाद निगम खुद कार्रवाई करेगा।
कॉलेज के सामने बनेगा फुटओवर ब्रिज
निगमायुक्त ने शाम को स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने लेक नैक्टर प्रोजक्ट के सभी कार्यों की समीक्षा कर कार्य गुणवत्तापूर्व एवं अप्रैल में पूरा करने के निर्देश दिए। मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के कार्य की समीक्षा कर उनके लेआउट भोपाल से जल्द क्लियर कराने को कहा। बैठक में रीवा रोड डिग्री कॉलेज के सामने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्रस्तावित फुट ओवर ब्रिज का कार्य शुरू कराने एवं दूसरे ब्रिज की लोकेशन क्लीयर करने के निर्देश दिए। इडी ने सिंथेसिस पार्क का कार्य अप्रैल तक पूरा कराने के निर्देश दिए । उन्होंने मुक्तिधाम में चल रहे कार्यों में तेजी लाने तथा शहर में जहां पर भी खाली स्थल मिले उस पर विकास कार्य का प्रपोजल तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।