scriptSatna: नगरीय निकायों में ओबीसी मतदाता 37% लेकिन राजनीतिक सहभागिता 50% से ज्यादा | OBC voters in urban bodies 37, political participation more 50 | Patrika News

Satna: नगरीय निकायों में ओबीसी मतदाता 37% लेकिन राजनीतिक सहभागिता 50% से ज्यादा

locationसतनाPublished: Jan 16, 2022 11:19:06 am

Submitted by:

Ramashankar Sharma

पिछड़ा वर्ग का ओबीसी आरक्षित सीटों के अलावा अनारक्षित सीटों में भी 27 फीसदी कब्जा

Satna: नगरीय निकायों में ओबीसी मतदाता 37% लेकिन राजनीतिक सहभागिता 50% से ज्यादा

Satna: OBC voters in urban bodies 37% but political participation more than 50%

सतना। अन्य पिछड़ा वर्ग जातियों के अध्ययन के लिये म.प्र. पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग द्वारा तैयार कराई गई जानकारी में नगरीय निकायों के मतदाताओं की भी जानकारी सामने आ गई है। जिले के 11 नगरीय निकायों में ओबीसी मतदाताओं का प्रतिशत 37.11 फीसदी सामने आया है। वहीं आरक्षण की स्थिति अगर देखें तो ओबीसी आरक्षित सीटों के अलावा अनारक्षित सीटों पर भी पिछड़ा वर्ग का 27 फीसदी कब्जा है। इस लिहाज से देखा जाए तो जिले के नगरीय निकायों में ओबीसी वर्ग की राजनीतिक सहभागिता ओबीसी मतदाताओं के हिसाब से काफी ज्यादा है। उल्लेखनीय है कि पंचायतों में ओबीसी मतदाताओं का प्रतिशत 39 फीसदी है।
सर्वाधिक ओबीसी मतदाता उचेहरा में

नगरीय निकायवार ओबीसी मतदाता की स्थिति देखें तो सबसे ज्यादा 55.27 फीसीदी उचेहरा नगर परिषद में हैं। सबसे कम 21.69 फीसदी जैतवारा में हैं। मैहर में 46.69 फीसदी, चित्रकूट में 33.18 फीसदी, नागौद में 45.87 फीसदी, अमरपाटन में 40.59 फीसदी, रामपुर बाघेलान में 32.39 फीसदी, कोठी में 28.52 फीसदी, बिरसिंहपुर में 30.30 फीसदी, कोटर में 37.87 फीसदी, रामनगर में 35.90 फीसदी ओबीसी मतदाता हैं।
नगर पालिका मैहर

नगर पालिका मैहर में कुल 24 वार्ड है। इन वार्डों में पिछड़ा वर्ग के कुल मतदाताओं का प्रतिशत 46.69 फीसदी है। वार्ड वार ओबीसी मतदाताओं की स्थिति देखें तो वार्ड क्रमांक 1 में 50.28, 2 में 53.44, 3 में 10.80, 4 में 55.11, 5 में 49.45, 6 में 46.45, 7 में 60.08, 8 में 50.92, 9 में 31.57, 10 में 46.57, 11 में 74.83, 12 में 75.88, 13 में 58.18, 14 में 43.21, 15 में 50.22, 16 में 64.78, 17 में 46.66, 18 में 7.52, 19 में 42.37, 20 में 20.26, 21 में 59.26, 22 में 36.66, 23 में 30.93 तथा वार्ड क्रमांक 24 में 55.16 फीसदी पिछड़ा वर्ग के मतदाता हैं।
नगर परिषद चित्रकूट

नगर परिषद चित्रकूट में कुल 15 वार्ड है। इन वार्डों में पिछड़ा वर्ग के कुल मतदाताओं का प्रतिशत 33.18 फीसदी है। वार्ड वार ओबीसी मतदाताओं की स्थिति देखें तो वार्ड क्रमांक 1 में 34.38, 2 में 32.23, 3 में 22.37, 4 में 54.86, 5 में 83.84, 6 में 15.12, 7 में 10.07, 8 में 35.14, 9 में 32.02, 10 में 20.81, 11 में 27.67, 12 में 30.01, 13 में 25.79, 14 में 36.72 तथा वार्ड 15 में 36.81 फीसदी पिछड़ा वर्ग के मतदाता हैं।
नगर परिषद नागौद

नगर परिषद नागौद में कुल 15 वार्ड है। इन वार्डों में पिछड़ा वर्ग के कुल मतदाताओं का प्रतिशत 45.87 फीसदी है। वार्ड वार ओबीसी मतदाताओं की स्थिति देखें तो वार्ड क्रमांक 1 में 33.18, 2 में 26.40, 3 में 39.50, 4 में 26.17, 5 में 26.15, 6 में 61.22, 7 में 48.94, 8 में 32.92, 9 में 52.77, 10 में 50.04, 11 में 60.64, 12 में 66.93, 13 में 74.55, 14 में 39.55 तथा वार्ड 15 में 49.15 फीसदी ओबीसी मतदाता हैं।
नगर परिषद उचेहरा

नगर परिषद उचेहरा में कुल 15 वार्ड है। इन वार्डों में पिछड़ा वर्ग के कुल मतदाताओं का प्रतिशत 55.27 फीसदी है। वार्ड वार ओबीसी मतदाताओं की स्थिति देखें तो वार्ड क्रमांक 1 में 72.14, 2 में 68.38, 3 में 2, 4 में 29.22, 5 में 70.55, 6 में 92.66, 7 में 64.74, 8 में 35.38, 9 में 47.63, 10 में 33.58, 11 में 32.45, 12 में 68.64, 13 में 56.62, 14 में 57.99 तथा वार्ड 15 में ओबीसी मतदाता 97.08 फीसदी हैं।
नगर परिषद अमरपाटन

नगर परिषद अमरपाटन कुल 15 वार्डों में पिछड़ा वर्ग के कुल मतदाताओं का प्रतिशत 40.59 है। वार्डवार ओबीसी मतदाताओं की स्थिति देखें तो वार्ड क्रमांक 1 में 24.08, 2 में 34.30, 3 में 15.17, 4 में 21.60, 5 में 0, 6 में 9.29, 7 में 42.67, 8 में 41.39, 9 में 17.73, 10 में 54.58, 11 में 78.55, 12 में 75.74, 13 में 88.24, 14 में 44.86 तथा वार्ड 15 में 60.78 फीसदी ओबीसी मतदाता हैं।
नगर परिषद रामपुर बाघेलान

नगर परिषद रामपुर बाघेलान के 15 वार्डो में ओबीसी मतदाता कुल 32.39 फीसदी हैं। वार्ड वार इनकी स्थिति देखें तो वार्ड क्रमांक 1 में 13.81, 2 में 52.72, 3 में 34.66, 4 में 14.85, 5 में 3.15, 6 में 24.52, 7 में 58.81, 8 में 48.03, 9 में 58.92, 10 में 17.97, 11 में 26.91, 12 में 0, 13 में 9.09, 14 में 62.26 तथा 15 में 60.17 फीसदी ओबीसी मतदाता हैं।
नगर परिषद कोठी

नगर परिषद कोठी के 15 वार्डो में ओबीसी मतदाता कुल 28.52 फीसदी हैं। वार्ड वार इनकी स्थिति देखें तो वार्ड क्रमांक 1 में 14.71, 2 में 34.28, 3 में 33.12, 4 में 54.17, 5 में 18.27, 6 में 68.93, 7 में 13.46, 8 में 55.54, 9 में 46.09, 10 में 30.62, 11 में 20.15, 12 में 0.17, 13 में 2.19, 14 में 8.40, 15 में 27.70 फीसदी ओबीसी मतदाता है।
नगर परिषद जैतवारा

नगर परिषद जैतवारा के 15 वार्डो में ओबीसी मतदाता कुल 21.69 फीसदी हैं। वार्ड वार इनकी स्थिति देखें तो वार्ड क्रमांक 1 में 6.22, 2 में 5.38, 3 में 22.48, 4 में 6.69, 5 में 24.94, 6 में 11.15, 7 में 65.47, 8 में 34.64, 9 में 5.76, 10 में 24.10, 11 में 32.34, 12 में 3.87, 13 में 18.75, 14 में 31.36 तथा वार्ड 15 में 32.29 फीसदी ओबीसी मतदाता है।
नगर परिषद बिरसिंहपुर

नगर परिषद बिरसिंहपुर के 15 वार्डो में ओबीसी मतदाता कुल 30.30 फीसदी हैं। वार्ड वार इनकी स्थिति देखें तो वार्ड क्रमांक 1 में 23.07, 2 में 22.21, 3 में 43.86, 4 में 17.58, 5 में 59.02, 6 में 31.60, 7 में 39.10, 8 में 22.07, 9 में 35.99, 10 में 28.59, 11 में 6.17, 12 में 28.48, 13 में 35.73, 14 में 48.13 तथा वार्ड 15 में 12.93 फीसदी ओबीसी मतदाता हैं।
नगर परिषद कोटर

कोटर नगर परिषद के 15 वार्डो में कुल ओबीसी मतदाता 37.87 फीसदी है। जिनमें वार्ड 1 में 55.38, 2 में 5.28, 3 में 27.35, 4 में 5.63, 5 में 66.89, 6 में 87.98, 7 में 7.49, 8 में 37.55, 9 में 13.36, 10 में 29.10, 11 में 55.03, 12 में 56.44, 13 में 48.57, 14 में 10.34 तथा वार्ड 15 में 61.72 फीसदी ओबीसी मतदाता हैं।
नगर परिषद रामनगर

रामनगर नगर परिषद के 15 वार्डो में कुल ओबीसी मतदाता 35.90 फीसदी है। जिनमें वार्ड 1 में 20.47, 2 में 29.63, 3 में 31.60, 4 में 52.91, 5 में 26.72, 6 में 58.56, 7 में 57.62, 8 में 2.08, 9 में 11.83, 10 में 12.68, 11 में 57.66, 12 में 32.62, 13 में 52.39, 14 में 44.11 तथा वार्ड 15 में 47.66 फीसदी ओबीसी मतदाता हैं।
यह है आरक्षण की स्थिति

वर्ष 2014 में ओबीसी वर्ग के लिये 25 फीसदी सीटें आरक्षित रही हैं, इसके अलावा पिछड़ा वर्ग ने अनारक्षित सीटों में भी अपना कब्जा जमाया है। पार्षद पद में देखें तो चित्रकूट और नागौद की अनारक्षित सीटों में 12.5 – 12.5 फीसदी ओबीसी जनप्रतिनिधि चुने गये। इसी तरह से उचेहरा की अनारक्षित सीट में 71 फीसदी ओबीसी, अमरपाटन की अनारक्षित में 42.86 फीसदी, रामपुर बाघेलान की अनारक्षित में 16.60 फीसदी ओबीसी, बिरसिंहपुर की अनारक्षित सीट में 42.85 फीसदी, मैहर के अनारक्षित सीटों में 50 फीसदी तथा कोटर नगर परिषद के अनारक्षित वार्डों में 57.14 फीसदी ओबीसी वर्ग के जनप्रतिनिधि चुने गये।
मध्यप्रदेश में 1999 में ओबीसी को आरक्षण

अनुच्छेद 243 के अधीन राज्य विधानमंडल को विधि द्वारा पंचायतों की संरचना के लिए उपबंध करने की शक्ति प्रदान की गई है। मध्यप्रदेश देश का वह पहला राज्य है, जिसने संविधान की भावना के अनुरूप त्रिस्तरीय पंचायती राज की स्थापना की। मध्यप्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था स्थापित करने के लिए 1993 में कानून बनाया गया था। मूल अधिनियम में अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिए जाने का प्रावधान नहीं था। ओबीसी आरक्षण वर्ष 1999 में किया गया। अन्य पिछड़ा वर्ग को पच्चीस प्रतिशत तक पद आरक्षित किए जाने का प्रावधान कानून में है। राज्य में पिछड़ा वर्ग के लिए सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थाओं में चौदह प्रतिशत पद आरक्षित रखे जाने का प्रावधान है। कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने वर्ष 2019 में आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर दी। इससे कुल आरक्षण पचास प्रतिशत की सीमा को पार कर गया।लिहाजा कानूनी मामले पैदा होते चले गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो