script'Orphan' daughter could not become 'Anaya', Dubai couple refused adopt | 'अनाथ' बेटी नहीं बन सकी 'अनाया', दुबई के दंपति का गोद लेने से इंकार | Patrika News

'अनाथ' बेटी नहीं बन सकी 'अनाया', दुबई के दंपति का गोद लेने से इंकार

locationसतनाPublished: Jul 27, 2023 10:21:42 am

Submitted by:

Ramashankar Sharma

खुशियों पर ग्रहणः कोरोना की वजह से देरी होने पर नहीं मिल सका मां का आंचल, पिता का प्यार

anaya.jpg
सतना। कोरोना ने लोगों का बहुत कुछ छीन लिया यह तो सभी ने सुना होगा लेकिन कोरोना ने एक अनाथ बच्ची को मां-बाप का प्यार मिलने नहीं दिया यह कम ही सुनने को मिलेगा। अपनी मां द्वारा परित्यक्त की गई बालिका की भविष्य की खुशियों पर कोरोना का ऐसा ग्रहण लगा कि उसे गोद लेने को तैयार मां-बाप अब उसे स्वीकार करने से इंकार कर चुके हैं। जबकि कोरोना के पहले दुबई निवासी इस दंपति ने इस बालिका को नए नाम 'अनाया' के साथ स्वीकार करने सारी कागजी प्रक्रिया पूरी कर चुके थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.