'अनाथ' बेटी नहीं बन सकी 'अनाया', दुबई के दंपति का गोद लेने से इंकार
सतनाPublished: Jul 27, 2023 10:21:42 am
खुशियों पर ग्रहणः कोरोना की वजह से देरी होने पर नहीं मिल सका मां का आंचल, पिता का प्यार
सतना। कोरोना ने लोगों का बहुत कुछ छीन लिया यह तो सभी ने सुना होगा लेकिन कोरोना ने एक अनाथ बच्ची को मां-बाप का प्यार मिलने नहीं दिया यह कम ही सुनने को मिलेगा। अपनी मां द्वारा परित्यक्त की गई बालिका की भविष्य की खुशियों पर कोरोना का ऐसा ग्रहण लगा कि उसे गोद लेने को तैयार मां-बाप अब उसे स्वीकार करने से इंकार कर चुके हैं। जबकि कोरोना के पहले दुबई निवासी इस दंपति ने इस बालिका को नए नाम 'अनाया' के साथ स्वीकार करने सारी कागजी प्रक्रिया पूरी कर चुके थे।