सतना

Panchayat Election 2022: चार चार सरपंच व 728 पंच पदों के लिए मतदान 5 जनवरी को

संबंधित ग्राम पंचायतों में आदर्श संहिता लागू, उप निर्वाचन के लिए निर्वाचन कार्यक्रम घोषित

सतनाDec 11, 2022 / 03:06 am

Sonelal kushwaha

Gujarat Election 2022 : सभी सीटों की सही भविष्यवाणी पर 5.51 लाख का इनाम: रावल

सतना। राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायतों के खाली पदों के लिए निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया है। सतना जिले में ऐसी चार पंचायतें हैं, सरपंच के पद रिक्त सरपंच हैं। जबकि जिले में करीब 728 पंच के पद भी खाली पड़े हुए हैं। सभी पदों के लिए पांच जनवरी को मतदान व मतगणना होनी है। निर्वाचन कार्यक्रम जारी होते ही इन पंचायतों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। परिणाम जारी होने तक यह प्रभावशील रहेगी।इन चार पंचायतों में होंगे चुनाव
जसो व लालपुर

जिले की जिन पंचायतों में सरपंच पद के लिए चुनाव प्रस्तावित हैं, उनमें नागौद जनपद की ग्राम पंचायत जसो व लालपुर। जबकि, रामपुर बघेलान जनपद की की बकिया बैलो व चूंदखुर्द पंचायत शामिल है। बताया गया, त्रि-स्तरीय पंचायत आम चुनाव-2022 के दौरान यह चारो पंचायतें अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित की गई थीं, लेकिन आदिवासी वर्ग का एक भी मतदाता न होने के कारण नाम निर्देशन नहीं हो पाए थे। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अब इन पंचायतों में सरपंच पद आरक्षण के अपवर्जन की प्रक्रिया पूरी कर उपनिर्वाचन कार्य संपन्न कराया जाएगा।
15 से मिलेंगे नाम निर्देशन पत्र

उप निर्वाचन के कार्यक्रम अनुसार, पंचायतों में रिक्त पदों के लिए निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन व नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य 15 दिसंबर को सुबह 10ः30 बजे से शुरू होगा। नाम निर्देशन 22 दिसंबर तक प्राप्त किए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 23 दिसंबर को होगी। 26 दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। आवश्यक होने पर मतदान 5 जनवरी को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक कराया जाएगा।
————
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.