scriptगुजराती-राजस्थानी धुन पर मिलाई ताल, देखें इन तस्वीरों में | Patrika News
सतना

गुजराती-राजस्थानी धुन पर मिलाई ताल, देखें इन तस्वीरों में

8 Photos
6 years ago
1/8

सतना. गरबा-डांडिया महोत्सव 2018 की फाइनल प्रैक्टिस में शुक्रवार को सभी प्रतिभागी जोश में नजर आए। मैरिज गार्डन में एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल की ओर से आयोजित प्रैक्टिस सेशन में सभी राजस्थानी और गुजराती धुनों पर ताल से ताल मिलाते दिखे। यहां हर प्रतिभागी झूमता नजर आया। हर किसी के चेहरे पर एक अलग से चमक दिख रही है। शाम पांच बजे से शुरू हुआ रिहर्सल रात नौ बजे तक चला। आयोजन का मीडिया पार्टनर पत्रिका ग्रुप है। एक्सपर्ट पूजा गुप्ता ने अपनी पूरी टीम के साथ एक-एक प्रतिभागी को देखा। साथ ही सभी प्रतिभागियों को आइ कार्ड भी दिया।

2/8

सतना. गरबा-डांडिया महोत्सव 2018 की फाइनल प्रैक्टिस में शुक्रवार को सभी प्रतिभागी जोश में नजर आए। मैरिज गार्डन में एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल की ओर से आयोजित प्रैक्टिस सेशन में सभी राजस्थानी और गुजराती धुनों पर ताल से ताल मिलाते दिखे। यहां हर प्रतिभागी झूमता नजर आया। हर किसी के चेहरे पर एक अलग से चमक दिख रही है। शाम पांच बजे से शुरू हुआ रिहर्सल रात नौ बजे तक चला। आयोजन का मीडिया पार्टनर पत्रिका ग्रुप है। एक्सपर्ट पूजा गुप्ता ने अपनी पूरी टीम के साथ एक-एक प्रतिभागी को देखा। साथ ही सभी प्रतिभागियों को आइ कार्ड भी दिया।

3/8

सतना. गरबा-डांडिया महोत्सव 2018 की फाइनल प्रैक्टिस में शुक्रवार को सभी प्रतिभागी जोश में नजर आए। मैरिज गार्डन में एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल की ओर से आयोजित प्रैक्टिस सेशन में सभी राजस्थानी और गुजराती धुनों पर ताल से ताल मिलाते दिखे। यहां हर प्रतिभागी झूमता नजर आया। हर किसी के चेहरे पर एक अलग से चमक दिख रही है। शाम पांच बजे से शुरू हुआ रिहर्सल रात नौ बजे तक चला। आयोजन का मीडिया पार्टनर पत्रिका ग्रुप है। एक्सपर्ट पूजा गुप्ता ने अपनी पूरी टीम के साथ एक-एक प्रतिभागी को देखा। साथ ही सभी प्रतिभागियों को आइ कार्ड भी दिया।

4/8

सतना. गरबा-डांडिया महोत्सव 2018 की फाइनल प्रैक्टिस में शुक्रवार को सभी प्रतिभागी जोश में नजर आए। मैरिज गार्डन में एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल की ओर से आयोजित प्रैक्टिस सेशन में सभी राजस्थानी और गुजराती धुनों पर ताल से ताल मिलाते दिखे। यहां हर प्रतिभागी झूमता नजर आया। हर किसी के चेहरे पर एक अलग से चमक दिख रही है। शाम पांच बजे से शुरू हुआ रिहर्सल रात नौ बजे तक चला। आयोजन का मीडिया पार्टनर पत्रिका ग्रुप है। एक्सपर्ट पूजा गुप्ता ने अपनी पूरी टीम के साथ एक-एक प्रतिभागी को देखा। साथ ही सभी प्रतिभागियों को आइ कार्ड भी दिया।

5/8

सतना. गरबा-डांडिया महोत्सव 2018 की फाइनल प्रैक्टिस में शुक्रवार को सभी प्रतिभागी जोश में नजर आए। मैरिज गार्डन में एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल की ओर से आयोजित प्रैक्टिस सेशन में सभी राजस्थानी और गुजराती धुनों पर ताल से ताल मिलाते दिखे। यहां हर प्रतिभागी झूमता नजर आया। हर किसी के चेहरे पर एक अलग से चमक दिख रही है। शाम पांच बजे से शुरू हुआ रिहर्सल रात नौ बजे तक चला। आयोजन का मीडिया पार्टनर पत्रिका ग्रुप है। एक्सपर्ट पूजा गुप्ता ने अपनी पूरी टीम के साथ एक-एक प्रतिभागी को देखा। साथ ही सभी प्रतिभागियों को आइ कार्ड भी दिया।

6/8

सतना. गरबा-डांडिया महोत्सव 2018 की फाइनल प्रैक्टिस में शुक्रवार को सभी प्रतिभागी जोश में नजर आए। मैरिज गार्डन में एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल की ओर से आयोजित प्रैक्टिस सेशन में सभी राजस्थानी और गुजराती धुनों पर ताल से ताल मिलाते दिखे। यहां हर प्रतिभागी झूमता नजर आया। हर किसी के चेहरे पर एक अलग से चमक दिख रही है। शाम पांच बजे से शुरू हुआ रिहर्सल रात नौ बजे तक चला। आयोजन का मीडिया पार्टनर पत्रिका ग्रुप है। एक्सपर्ट पूजा गुप्ता ने अपनी पूरी टीम के साथ एक-एक प्रतिभागी को देखा। साथ ही सभी प्रतिभागियों को आइ कार्ड भी दिया।

7/8

सतना. गरबा-डांडिया महोत्सव 2018 की फाइनल प्रैक्टिस में शुक्रवार को सभी प्रतिभागी जोश में नजर आए। मैरिज गार्डन में एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल की ओर से आयोजित प्रैक्टिस सेशन में सभी राजस्थानी और गुजराती धुनों पर ताल से ताल मिलाते दिखे। यहां हर प्रतिभागी झूमता नजर आया। हर किसी के चेहरे पर एक अलग से चमक दिख रही है। शाम पांच बजे से शुरू हुआ रिहर्सल रात नौ बजे तक चला। आयोजन का मीडिया पार्टनर पत्रिका ग्रुप है। एक्सपर्ट पूजा गुप्ता ने अपनी पूरी टीम के साथ एक-एक प्रतिभागी को देखा। साथ ही सभी प्रतिभागियों को आइ कार्ड भी दिया।

8/8

सतना. गरबा-डांडिया महोत्सव 2018 की फाइनल प्रैक्टिस में शुक्रवार को सभी प्रतिभागी जोश में नजर आए। मैरिज गार्डन में एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल की ओर से आयोजित प्रैक्टिस सेशन में सभी राजस्थानी और गुजराती धुनों पर ताल से ताल मिलाते दिखे। यहां हर प्रतिभागी झूमता नजर आया। हर किसी के चेहरे पर एक अलग से चमक दिख रही है। शाम पांच बजे से शुरू हुआ रिहर्सल रात नौ बजे तक चला। आयोजन का मीडिया पार्टनर पत्रिका ग्रुप है। एक्सपर्ट पूजा गुप्ता ने अपनी पूरी टीम के साथ एक-एक प्रतिभागी को देखा। साथ ही सभी प्रतिभागियों को आइ कार्ड भी दिया।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.