सतना

फर्जीवाड़ा कर पट्टा बनाने वाला पटवारी गिरफ्तार

अमरपाटन थाना पुलिस ने भेजा जेल

सतनाMay 26, 2019 / 10:53 pm

Dhirendra Gupta

Patwari arrested for making fake tax lease

सतना. दो साल पहले फर्जीवाड़ा करते हुए कूट रचित दस्तावेजों की मदद से पट्टा बनाने के आरोपी पटवारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अमरपाटन थाना पुलिस ने कार्रवाही के बाद आरोपी पटवारी को अदालत में पेश करते हुए रविवार को जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, फर्जीवाड़े के एक प्रकरण में एसपी रियाज इकबाल के निर्देश पर थाना प्रभारी अमरपाटन निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा ने सहयोगी एसआइ श्यामा सिंह, एएसआइ आरपी वर्मा, आरक्षक सत्य स्वरूप की मदद से कार्रवही की है। बताया गया है कि करीब दो साल पहले कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से पट्टा देने के मामले में विभागीय जांच के बाद नायब तहसीलदार की रिपोर्ट पर आरोपी पटवारी दिनेश पाठक व रिषी कुमार द्विवेदी के खिलाफ मुकद्मा कायम किया गया था। आइपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 34 के इसी प्रकरण में आरोपी निलंबित पटवारी दिनेश पाठक पुत्र उमाशंकर पाठक (48) निवासी नई बस्ती पडऱा जिला रीवा को गिरफ्तार किया गया है। जिसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। जबकि इसी मामले के आरोपी रिषी को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Home / Satna / फर्जीवाड़ा कर पट्टा बनाने वाला पटवारी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.