सतना

दिल्ली की राह पर सतना की आबोहवा, फोटो में देखें किस तरह आसमान में छाया जहरीला धुआं

4 Photos
Published: November 05, 2019 06:24:29 pm
1/4

सतना. वायु प्रदूषण के मामले में सतना भी दिल्ली की राह पर चल पड़ा है। दीपावली के अवसर पर की गई आतिशबाजी एवं किसानों द्वारा खेतों में जलाई जा रही नरवाई से शहर की आबोहवा में जहर घुलना शुरू हो गया है। सोमवार को शाम होते ही आसमान पर धुंध छा गया। इससे शाम को दृश्यता घटकर एक किमी पर आ गई।

2/4

सतना. वायु प्रदूषण के मामले में सतना भी दिल्ली की राह पर चल पड़ा है। दीपावली के अवसर पर की गई आतिशबाजी एवं किसानों द्वारा खेतों में जलाई जा रही नरवाई से शहर की आबोहवा में जहर घुलना शुरू हो गया है। सोमवार को शाम होते ही आसमान पर धुंध छा गया। इससे शाम को दृश्यता घटकर एक किमी पर आ गई।

3/4

सतना. वायु प्रदूषण के मामले में सतना भी दिल्ली की राह पर चल पड़ा है। दीपावली के अवसर पर की गई आतिशबाजी एवं किसानों द्वारा खेतों में जलाई जा रही नरवाई से शहर की आबोहवा में जहर घुलना शुरू हो गया है। सोमवार को शाम होते ही आसमान पर धुंध छा गया। इससे शाम को दृश्यता घटकर एक किमी पर आ गई।

4/4

सतना. वायु प्रदूषण के मामले में सतना भी दिल्ली की राह पर चल पड़ा है। दीपावली के अवसर पर की गई आतिशबाजी एवं किसानों द्वारा खेतों में जलाई जा रही नरवाई से शहर की आबोहवा में जहर घुलना शुरू हो गया है। सोमवार को शाम होते ही आसमान पर धुंध छा गया। इससे शाम को दृश्यता घटकर एक किमी पर आ गई।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.