scriptगांजा तस्कर जस्सा के गुर्गे गुड्डू का चेहरा नहीं पहचान सकी पुलिस | Police could not recognize the face of smuggler Jassa's henchmen | Patrika News

गांजा तस्कर जस्सा के गुर्गे गुड्डू का चेहरा नहीं पहचान सकी पुलिस

locationसतनाPublished: May 17, 2020 01:55:01 am

Submitted by:

Dhirendra Gupta

एक कारोड़ के गांजा की डिलेवरी लेने आया था गुड्डू, जस्सा की तलाश में जुटी पुलिस की टीमें

सतना. उड़ीसा से मैहर तक पहुंचा एक करोड़ रुपए के गांजा की डिलेवरी लेने के लिए आने वाले गुड्डू को उसकी पहचान ने पुलिस से बचा लिया। गांजा तस्कर जस्सा के पीछे पड़ी पुलिस के अफसरों में किसी ने गुड्डू को अब तक देखा नहीं है कि वह कैसा दिखता है। यही एक वजह है कि वह घेराबंदी के दौरान पुलिस को चकमा दे गया। अब गुड्डू के साथ उसके सरदार अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा को तलाशने के लिए पुलिस ने तेजी से कदम बढ़ा दिए हैं।गौरतलब है कि शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने इस बात का खुलासा किया था कि मुखबिर की सूचना पर कटनी की ओर से आए ट्रक सीजी 04 डीए 3388 से आठ क्विंटल गांजा 73 बोरियों में रखा ुआ बरामद किया गया था। इस कार्रवाही में ट्रक सवार चालक गोपाल साहू, ट्रक कंडक्टर भैय्यन कुशवाहा एवं मजदूर बाल्मीक कोल, राजू कोल, सोनू चौधरी को पकड़ा गया था। पुलिस ने बताया था कि उड़ीसा से गांजा की यह खेप आई है और इसकी डिलेवरी लेने के लिए जस्सा का खास गुर्गा गुड्डू उर्फ रामफल कुशवाहा निवासी पोंड़ी आने वाला था। लेकिन पुलिस के हाथ गुड्डू नहीं लग सका। जस्सा के खास मोहरे गुड्डू को पकडऩे के लिए पुलिस ने पूरा जोर लगाया लेकिन एक और शराब कारोबारी गुड्डू लंगड़ा की लोकेशन ने गांजा सप्लायर गुड्डू कुशवाहा को बचा लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो