scriptलॉक डाउन का पालन कराने पुलिस ने बांटे फूल | Police distributed flowers to follow the lock down | Patrika News

लॉक डाउन का पालन कराने पुलिस ने बांटे फूल

locationसतनाPublished: May 01, 2020 12:44:03 am

Submitted by:

Dhirendra Gupta

नहीं माने तो कराई उठक बैठक, वाहन कर लिए जब्त, बाजार में फूल के गुलदस्ते के साथ मौजूद रहे अफसर

Police distributed flowers to follow the lock down

Police distributed flowers to follow the lock down

सतना. लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने और संक्रमण से आमजन को बचाने के प्रयास में पुलिस हर रोज जागरूक करने की कोशिश कर रही है। बावजूद इसके कुछ लोग व्यवस्था बनाए रखने में बाधक साबित हो रहे हैं। एेसे ही बेफिक्र लोगों को पुलिस ने सरेराह उठक बैठक कराई।
हिदायत के बाद भी नहीं माने तो उनके वाहन भी जब्त कर लिए गए। इसी तरह बाजार क्षेत्र में बिना काम घूमने और मास्क नहीं लगाने वालों को फूल दिए गए। ताकि वह पुलिस के इस मन्र रवैये को समझों और गलती न करें।पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल के निर्देश पुलिस गुरुवार को लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर जिले में 13 व्यक्तियों पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई है। थाना जसो, उचेहरा व थाना मैहर में अवैध मदिरा परिवहन करने वालों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए। इसी तरह लॉक डाउन की अवहेलना करने एवं बिना किसी कारण के घूमने वालों के तीन चौपहिया वाहनों सहित 76 वाहनों पर कार्यवाही की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो