scriptचार थानों की पुलिस ने गांजा बेचने वालों को पकड़ा | Police of four police stations arrested the sellers of cannabis | Patrika News

चार थानों की पुलिस ने गांजा बेचने वालों को पकड़ा

locationसतनाPublished: Aug 25, 2019 09:44:38 pm

Submitted by:

Dhirendra Gupta

सिंहपुर, जैतवारा, रामनगर व देहात थाना पुलिस की कार्रवाई

Police of four police stations arrested the sellers of cannabis

Police of four police stations arrested the sellers of cannabis

सतना. चार थानों की पुलिस ने गांजा बेचने वाले चार आरोपियों को पकड़ा है। सिंहपुर, जैतवारा, रामनगर, नादन देहात थाना पुलिस ने रविवार को यह कार्रवाई की है। गांजा जब्त करते हुए प्रकरण कायम कर आरोपियों को सख्त हिदायत दी गई है।
सिंहपुर थाना पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम आमा में कोई व्यक्ति गांजा की तस्करी कर रहा है। खबर पाते ही एसआइ राजश्री रोहित ने एएसआई महेंद्र गौतम, प्रधान आरक्षक महेंद्र वर्मा, आरक्षक रामकिशोर कुशवाहा, भरत बागरी, सुरजीत सिंह, चालक संतोष पटेल की मदद से दबिश दी। वहां से आरोपी रामप्रकाश उर्फ गुंडा लोधी निवासी आमा को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर इसके पास से प्लास्टिक के थैला में 560 रुपए नकद व 1 किलो 220 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसी तरह जैतवारा थाना पुलिस ने देहुट हार से तेलनी फाटक की ओर जा रहे आरोपी रामचंद्र कुशवाहा पुत्र रामसिया कुशवाहा (50) निवासी कोबरा थाना रैपुरा जिला चित्रकूट उप्र हाल तेलनी को पकड़ा। एएसआइ गणेश प्रसाद वर्मा ने आरक्षक अभिलाष सिंह, देवेश तिवारी की मदद से कार्रवाई करते हुए आरोपी के कब्जे से ३७५ ग्राम गांजा बरामद किया है। इसी तरह थाना प्रभारी देहात भूपेंद्र मणि पाण्डेय ने एएसआई आरपी वर्मा, प्रधान आरक्षक वीरेन चौबे, आरक्षक कमलेश प्रजापति, विनोद सिंह, शहंशाह खान की मदद से दबिश दी। ग्राम करौंदी उपाध्याय में कार्रवाई करते हुए आरोपी अनिकेत उर्फ बेटू प्रसाद उपाध्याय पुत्र भोला प्रसाद उपाध्याय (20) को पकड़ा गया। इसके कब्जे से 550 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। रामनगर क्षेत्र में एसआइ ओशो गुप्ता के नेतृत्व में एएसआइ अरुण त्रिपाठी, आरक्षक शंभू राय, अरुण सिंह, अनूप सिंह, गुलरेज खान की टीम ने ग्राम सेंदूरा में दबिश दी। यहां रमई सिंह गोड़ पुत्र रामेश्वर सिंह गोड़ (52) के घर के पीछे बगिया में लगे गांजा के 10 हरे पौधे जब्त किए गए। सभी पौधों का वजन 8 किलो 36 ग्राम बताया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो