गोली दागने वालों का मोहल्ले में निकाला जुलूश
युवक को गोली मारने के बाद पकड़े गए थे तीन आरोपी, कोलगवां थाना पुलिस ने नई बस्ती में घुमाया

सतना. कोलगवां थाना इलाके की नई बस्ती में रविवार की दोपहर युवक पर गोली चलाने वाले बाइक सवार तीन आरोपियों को घंटे भर में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार को इन्हीं तीन आरोपियों का जुलूश नई बस्ती इलाके में पुलिस ने निकाला है। तीनों आरोपियों को पुलिस वाहन से नई बस्ती तक लेकर जाने के बाद इन्हें नीचे उतारा और फिर घटना स्थल की तस्दीक करने की नियत से पुलिस पैदल लेकर गई। इसके बाद तीनों आरोपी अदालत में पेश कर दिए गए। जहां से तीनां को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
यह है मामला
संदीप गौतम पुत्र शिव प्रसाद गौतम (24) निवासी नई बस्ती पर बाइक सवार युवकों ने गोली दागी थी। घटना के बाद घयल ने बताया था कि वह दोस्त पुष्पेन्द्र पयासी के साथ पानी की टंकी के पास बाउण्ड्री में बैठे बात कर रहा था। तभी बाइक में सवार होकर अंशू उर्फ शिवांशु बरगाही पुत्र नंदकिशोर बरगाही (21), सौरभ बारी पुत्र राम सुजान बारी (22), अनिकेत कुशवाहा पुत्र संजय कुशवाहा (19) तीनों निवासी हनुमान नगर नई बस्ती वहां पहुंचे। बाइक से उतरते ही आरोपियों ने गोली चला दी। दहशत पुैला रहे थे आरोपीघटना के बाद यह बात घायल पक्ष की ओर से सामने आई थी कि तीन दिन पहले जब संदीप घर के बाहर आग ताप रहा था तभी आरोपी वहां गाली देते हुए पहुंचे थे। इसी बात पर आरोपियों से विवाद हुआ था। इस झगड़े का बदला लेने के लिए आरोपी संदीप पर हमला करने गए थे। गनीमत रही कि संदीप के बाएं हाथ में गोली के छर्रे लगे और उसकी जान बच गई। आरोपी दहशत पुैलाने के मकसद से आए दिन लोगों से विवाद करते थे।
अब पाइए अपने शहर ( Satna News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज