scriptProperty extortion action against Everest winner Ratnesh Pandey | एवरेस्ट विजेता रत्नेश पांडेय सहित 7 नेताओं पर संपत्ति विरूपण की कार्रवाई | Patrika News

एवरेस्ट विजेता रत्नेश पांडेय सहित 7 नेताओं पर संपत्ति विरूपण की कार्रवाई

locationसतनाPublished: Sep 17, 2023 12:43:39 am

Submitted by:

Sukhendra Mishra

स्मार्ट सिटी की दीवार को गंदा करने पर निगमायुक्त ने थमाया नोटिस

Property extortion action against Everest winner Ratnesh Pandey
स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर ने ऐसे किया शहर को गंदा
सतना। स्मार्ट सिटी सतना को स्वच्छ बनाने निगम प्रशासन ने जिन्हें स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया , वह शहर की स्वच्छता को स्वयं पलीता लगा रहे हैं। एवरेस्ट विजेता रत्नेश पांडेय सहित शहर के सात नेताओं द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत कराए गए रंग रोगन पर दीवार लेखन एवं पोस्टर बैनर चिपकाकर सरकारी संपित्त को विरूपित किया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.