एवरेस्ट विजेता रत्नेश पांडेय सहित 7 नेताओं पर संपत्ति विरूपण की कार्रवाई
सतनाPublished: Sep 17, 2023 12:43:39 am
स्मार्ट सिटी की दीवार को गंदा करने पर निगमायुक्त ने थमाया नोटिस


स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर ने ऐसे किया शहर को गंदा
सतना। स्मार्ट सिटी सतना को स्वच्छ बनाने निगम प्रशासन ने जिन्हें स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया , वह शहर की स्वच्छता को स्वयं पलीता लगा रहे हैं। एवरेस्ट विजेता रत्नेश पांडेय सहित शहर के सात नेताओं द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत कराए गए रंग रोगन पर दीवार लेखन एवं पोस्टर बैनर चिपकाकर सरकारी संपित्त को विरूपित किया गया है।