सतना

मातृशक्ति ने पक्षियों को बचाने बांटे 50 मिट्टी के सकोरे

भारतविकास परिषद मातृशक्ति शाखा ने लोगों से पॉलिथीन इस्तेमाल न करने की अपील

सतनाApr 17, 2019 / 09:28 pm

Jyoti Gupta

protects the birds, give 50 soil pot

सतना. इस भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों की मदद के लिए अपील करने वाली संस्था भारतविकास परिषद मातृशक्ति शाखा ने मनावता की ओर कदम बढ़ा दिया है। बुधवार को संस्था की मातृशक्ति द्वारा 50 महिलाओं को मिट्टी के सकोरे बांटे गए। डॉ. हर किरन बावा ने सभी को वातावरण में पक्षियों के अहम रोल से अवगत कराया। साथ ही सभी से नियमित रूप से पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था करने की अपील की। इस बीच संस्था की मेंबर्स ने 100 कपड़े के थैले बांटे और लोगों से पॉलिथीन का उपयोग न करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि पॉलिथीन पृथ्वी, नदियों को दूषित कर रही है। इसके अलावा आवारा पशु इसे खाने से मौत के घाट उतर रहे हैं। इसके अलावा सभी ने महिलाओं को वोट करने की भी अपील क। जिससे मजबूत लोकतंत्र का निमार्ण हो सके। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आभा अग्रवाल द्वारा किया गया। मौके पर मानसी तेजवानी, सोनिया खंडेलवाल, पूनम बंसल, बबिता खेमिका, शुभ्रता बनर्जी, कमलेश चमडि़या, प्रीति अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, तारा गुप्ता मौजूद रहीं।

Home / Satna / मातृशक्ति ने पक्षियों को बचाने बांटे 50 मिट्टी के सकोरे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.