scriptसीएम के जन आर्शीवाद यात्रा में विरोध के स्वर, देखें कुछ फोटो | Patrika News
सतना

सीएम के जन आर्शीवाद यात्रा में विरोध के स्वर, देखें कुछ फोटो

10 Photos
6 years ago
1/10

सतना. जिले में दो द्विवसीय जन आर्शीवाद यात्रा में विरोध के स्वर गूंज उठे। सतना शहर में युकाई, आशा कार्यकर्ता, अतिथि शिक्षक एवं नर्सो ने अपनी मांगों को लेकर विरोध जताया। वही जब यह यात्रा बिरसिंहपुर पहुंची तो सभा स्थल में ही कुछ ग्रामीण बैनर लेकर पहुंच गए। बताया कि खम्हरियां गांव में 6 माह से नाली खुदी पडी है। बरसात शुरु है, जिससे कोई बडी घटना हो सकती है। यात्रा जब कोठी गांव पहुंची तो भीड मेेंं ही कुछ लोग दप्ती लिए हुए खडे थे। तभी शिवराज मामा ने कहा कि ये कांग्रेस के लोग है।

2/10

सतना. जिले में दो द्विवसीय जन आर्शीवाद यात्रा में विरोध के स्वर गूंज उठे। सतना शहर में युकाई, आशा कार्यकर्ता, अतिथि शिक्षक एवं नर्सो ने अपनी मांगों को लेकर विरोध जताया। वही जब यह यात्रा बिरसिंहपुर पहुंची तो सभा स्थल में ही कुछ ग्रामीण बैनर लेकर पहुंच गए। बताया कि खम्हरियां गांव में 6 माह से नाली खुदी पडी है। बरसात शुरु है, जिससे कोई बडी घटना हो सकती है। यात्रा जब कोठी गांव पहुंची तो भीड मेेंं ही कुछ लोग दप्ती लिए हुए खडे थे। तभी शिवराज मामा ने कहा कि ये कांग्रेस के लोग है।

3/10

सतना. जिले में दो द्विवसीय जन आर्शीवाद यात्रा में विरोध के स्वर गूंज उठे। सतना शहर में युकाई, आशा कार्यकर्ता, अतिथि शिक्षक एवं नर्सो ने अपनी मांगों को लेकर विरोध जताया। वही जब यह यात्रा बिरसिंहपुर पहुंची तो सभा स्थल में ही कुछ ग्रामीण बैनर लेकर पहुंच गए। बताया कि खम्हरियां गांव में 6 माह से नाली खुदी पडी है। बरसात शुरु है, जिससे कोई बडी घटना हो सकती है। यात्रा जब कोठी गांव पहुंची तो भीड मेेंं ही कुछ लोग दप्ती लिए हुए खडे थे। तभी शिवराज मामा ने कहा कि ये कांग्रेस के लोग है।

4/10

सतना. जिले में दो द्विवसीय जन आर्शीवाद यात्रा में विरोध के स्वर गूंज उठे। सतना शहर में युकाई, आशा कार्यकर्ता, अतिथि शिक्षक एवं नर्सो ने अपनी मांगों को लेकर विरोध जताया। वही जब यह यात्रा बिरसिंहपुर पहुंची तो सभा स्थल में ही कुछ ग्रामीण बैनर लेकर पहुंच गए। बताया कि खम्हरियां गांव में 6 माह से नाली खुदी पडी है। बरसात शुरु है, जिससे कोई बडी घटना हो सकती है। यात्रा जब कोठी गांव पहुंची तो भीड मेेंं ही कुछ लोग दप्ती लिए हुए खडे थे। तभी शिवराज मामा ने कहा कि ये कांग्रेस के लोग है।

5/10

सतना. जिले में दो द्विवसीय जन आर्शीवाद यात्रा में विरोध के स्वर गूंज उठे। सतना शहर में युकाई, आशा कार्यकर्ता, अतिथि शिक्षक एवं नर्सो ने अपनी मांगों को लेकर विरोध जताया। वही जब यह यात्रा बिरसिंहपुर पहुंची तो सभा स्थल में ही कुछ ग्रामीण बैनर लेकर पहुंच गए। बताया कि खम्हरियां गांव में 6 माह से नाली खुदी पडी है। बरसात शुरु है, जिससे कोई बडी घटना हो सकती है। यात्रा जब कोठी गांव पहुंची तो भीड मेेंं ही कुछ लोग दप्ती लिए हुए खडे थे। तभी शिवराज मामा ने कहा कि ये कांग्रेस के लोग है।

6/10

सतना. जिले में दो द्विवसीय जन आर्शीवाद यात्रा में विरोध के स्वर गूंज उठे। सतना शहर में युकाई, आशा कार्यकर्ता, अतिथि शिक्षक एवं नर्सो ने अपनी मांगों को लेकर विरोध जताया। वही जब यह यात्रा बिरसिंहपुर पहुंची तो सभा स्थल में ही कुछ ग्रामीण बैनर लेकर पहुंच गए। बताया कि खम्हरियां गांव में 6 माह से नाली खुदी पडी है। बरसात शुरु है, जिससे कोई बडी घटना हो सकती है। यात्रा जब कोठी गांव पहुंची तो भीड मेेंं ही कुछ लोग दप्ती लिए हुए खडे थे। तभी शिवराज मामा ने कहा कि ये कांग्रेस के लोग है।

7/10

सतना. जिले में दो द्विवसीय जन आर्शीवाद यात्रा में विरोध के स्वर गूंज उठे। सतना शहर में युकाई, आशा कार्यकर्ता, अतिथि शिक्षक एवं नर्सो ने अपनी मांगों को लेकर विरोध जताया। वही जब यह यात्रा बिरसिंहपुर पहुंची तो सभा स्थल में ही कुछ ग्रामीण बैनर लेकर पहुंच गए। बताया कि खम्हरियां गांव में 6 माह से नाली खुदी पडी है। बरसात शुरु है, जिससे कोई बडी घटना हो सकती है। यात्रा जब कोठी गांव पहुंची तो भीड मेेंं ही कुछ लोग दप्ती लिए हुए खडे थे। तभी शिवराज मामा ने कहा कि ये कांग्रेस के लोग है।

8/10

सतना. जिले में दो द्विवसीय जन आर्शीवाद यात्रा में विरोध के स्वर गूंज उठे। सतना शहर में युकाई, आशा कार्यकर्ता, अतिथि शिक्षक एवं नर्सो ने अपनी मांगों को लेकर विरोध जताया। वही जब यह यात्रा बिरसिंहपुर पहुंची तो सभा स्थल में ही कुछ ग्रामीण बैनर लेकर पहुंच गए। बताया कि खम्हरियां गांव में 6 माह से नाली खुदी पडी है। बरसात शुरु है, जिससे कोई बडी घटना हो सकती है। यात्रा जब कोठी गांव पहुंची तो भीड मेेंं ही कुछ लोग दप्ती लिए हुए खडे थे। तभी शिवराज मामा ने कहा कि ये कांग्रेस के लोग है।

9/10

सतना. जिले में दो द्विवसीय जन आर्शीवाद यात्रा में विरोध के स्वर गूंज उठे। सतना शहर में युकाई, आशा कार्यकर्ता, अतिथि शिक्षक एवं नर्सो ने अपनी मांगों को लेकर विरोध जताया। वही जब यह यात्रा बिरसिंहपुर पहुंची तो सभा स्थल में ही कुछ ग्रामीण बैनर लेकर पहुंच गए। बताया कि खम्हरियां गांव में 6 माह से नाली खुदी पडी है। बरसात शुरु है, जिससे कोई बडी घटना हो सकती है। यात्रा जब कोठी गांव पहुंची तो भीड मेेंं ही कुछ लोग दप्ती लिए हुए खडे थे। तभी शिवराज मामा ने कहा कि ये कांग्रेस के लोग है।

10/10

सतना. जिले में दो द्विवसीय जन आर्शीवाद यात्रा में विरोध के स्वर गूंज उठे। सतना शहर में युकाई, आशा कार्यकर्ता, अतिथि शिक्षक एवं नर्सो ने अपनी मांगों को लेकर विरोध जताया। वही जब यह यात्रा बिरसिंहपुर पहुंची तो सभा स्थल में ही कुछ ग्रामीण बैनर लेकर पहुंच गए। बताया कि खम्हरियां गांव में 6 माह से नाली खुदी पडी है। बरसात शुरु है, जिससे कोई बडी घटना हो सकती है। यात्रा जब कोठी गांव पहुंची तो भीड मेेंं ही कुछ लोग दप्ती लिए हुए खडे थे। तभी शिवराज मामा ने कहा कि ये कांग्रेस के लोग है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.