scriptफरमान पर फरमान, 40% जनता सड़क पर | public on the road | Patrika News

फरमान पर फरमान, 40% जनता सड़क पर

locationसतनाPublished: Apr 16, 2020 07:17:45 pm

Submitted by:

Pushpendra pandey

ये हकीकत है

public on the road

public on the road

सतना. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने धारा-१४४ प्रभावशील है। लाकडाउन भी है। प्रशासन लगातार फरमान पर फरमान जारी कर रहा। इसके बाद भी लोगों के कदम घरों में नहीं टिक पा रहे। लाकडाउन २.० को प्रभावी बनाने के लिए २० अप्रेल से और ज्यादा सख्ती के साथ इसका पालन कराना है लेकिन जिला जिला प्रशासन शहर में ही लॉकडाउन को प्रभावी नहीं बना पा रहा। बुधवार को शहर भ्रमण कर लॉकडाउन की स्थिति देखी तो ४० फीसदी जनता सब्जी एवं राशन के बहाने सड़क पर घूमती नजर आई। मुख्य मार्गों को छोड़ दें तो शहर की किसी भी कॉलोनी में धारा १४४ प्रभावी नहीं मिली। चौंकाने वाली बात यह है कि मलिन बस्तियों में अधिकांश घरों में ताले लटके मिले। जब जानकारी ली गई तो वहां मौजूद लोगों ने बताया कि अधिकांश परिवार भोजन के इंतजार में सड़क किनारे बैठे हैं। कुछ परिवार राशन की तलाश में राशन दुकान या दानदाता के दरवाजे पर गए हैं।

गोले तक सिमटा सोशल डिस्टेंस
भोजन वितरण व्यवस्था हो या राशन दुकान, या फिर दवा स्टोर…, प्रशासन ने सोशल डिस्टेंस बनाए रखने दुकान के बाहर गोला बनवाया था, लेकिन शहर में कहीं भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा। नगर निगम के भोजन स्टॉलों में गाड़ी आते ही लोगों की भीड़ टूट पड़ती है। राशन बंटने की सूचना मिलते ही लोग हाथ में बोरी लेकर उस और दौड़ पड़ते हैं। एेसे में यदि शहर में कोरोना का एक भी लोकल केस मिला तो संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर पाना बहुत मुश्किल होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो