scriptकलाकारों ने नृत्य कौशल का किया शानदार प्रदर्शन | Quiz, Sports, Fine Arts Cultural Competitions in the Gramody Festiv | Patrika News

कलाकारों ने नृत्य कौशल का किया शानदार प्रदर्शन

locationसतनाPublished: Feb 13, 2019 09:17:37 pm

Submitted by:

Jyoti Gupta

ग्रामोदय महोत्सव में स्वच्छता, क्विज, खेलकूद, ललितकला और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की धूम

Quiz, Sports, Fine Arts Cultural Competitions in the Gramody Festiva

Quiz, Sports, Fine Arts Cultural Competitions in the Gramody Festiva

सतना. महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर सम्पन्न हो रहे परंपरागत ग्रामोदय महोत्सव के अंतर्गत कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम के नेतृत्व में ग्रामोदय परिवार द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके साथ ही क्विज, खेलकूद, ललित कला, सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित प्रतियोगिता सम्पन हुई। हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉ. कुसुम सिंह के संयोजकतत्व में क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमे 14 स्टूडेंट ने भाग लिया। आंजनेय खेल परिसर में खेल यूनिट के तत्वावधान में महिला पुरूष की पृथक दौड़, गोला फेक, लम्बी कूद, ऊंची कूद प्रतियोगिता हुई। डॉ. विनोद कुमार सिंह, डॉ. तुषार कांत शास्त्री, विजय सिंह, धनंजय सिंह, डॉ. देवेंद्र प्रसाद पांडेय ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रमुख डॉ. विवेक फ डऩीस व डॉ. आर के पांडेय के संयोजन में नृत्य कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र- छात्राओं ने नृत्य कौशल का प्रदर्शन किया। ललित कला से संबंधित फ ोटोग्राफ ी और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन व्यावसायिक कला विभाग में हुआ। ललित कला प्रतियोगिता के संयोजक डॉ प्रमिला सिंह, डॉ. अभय कुमार वर्मा ने स्टिल फ ोटोग्राफ ी के टिप्स को प्रयोग कर प्रतियोगिता में स्थान अर्जित करने के कौशल को समझाया ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो