scriptबजा रैगांव का चुनावी बिगुल, 2.06 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला | Raigaon by-election schedule announced, voting on October 30 | Patrika News

बजा रैगांव का चुनावी बिगुल, 2.06 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

locationसतनाPublished: Sep 29, 2021 12:07:03 am

Submitted by:

Ramashankar Sharma

चुनाव तारीखों का ऐलान होते ही रैगांव विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता प्रभावी

Raigaon by-election schedule announced, voting on October 30

Raigaon by-election schedule announced, voting on October 30

सतना. भारत निर्वाचन आयोग ने रैगांव उपचुनाव के लिये तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव कार्यक्रम जारी करते के साथ ही रैगांव विधानसक्षा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। रैगांव विधानसभा के लिये ३० अक्टूबर को मतदान होगा एवं २ नवंबर को परिणामों की घोषणा होगी। इस उपचुनाव में 206910 मतदाता प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करेंगे। आचार संहिता लागू होने के साथ ही सतना जिले में मंत्रियों के आधिकारिक दौरे नहीं हो सकेंगे।
1 से 8 अक्टूबर तक दाखिल होंगे पर्चे

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अजय कटेसरिया ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रैगांव उपचुनाव के लिये जारी निर्वाचन कार्यक्रम की आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि 1 अक्टूबर शुक्रवार को उपचुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। अधिसूचना जारी करने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र जमा किये जा सकेंगे। 8 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपने पर्चे दाखिल कर सकेंगे। 11 अक्टूबर को नाम निर्देश पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। अभ्यर्थी 13 अक्टूबर तक नाम निर्देशन पत्र वापस ले सकेंगे। 30 अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना उपरांत परिणामों की घोषणा 2 नवंबर को होगी। नाम निर्देशन पत्र न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रघुराजनगर कक्ष क्रमांक जी-5 में जमा होंगे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने चुनाव के दौरान सुरक्षा इंतजामों और व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी।
कोरोना प्रोटोकॉल के कारण बढ़ेंगे मतदान केन्द्र

रैगांव उपचुनाव के लिये अभी तक जिले में 266 मतदान केन्द्र निर्धारित किये गये थे। कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर 1000 से ज्यादा संख्या वाले मतदान केन्द्रों में सहायक मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। लिहाजा जिले से 47 सहायक मतदान केन्द्रों का प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजा गया है। इस तरह रैगांव उपचुनाव के लिये कुल 313 मतदान केन्द्र तय किये गये हैं। ये मतदान केन्द्र 210 परिसरों में स्थित है। बताया गया कि यहां एक भी शैडो एरिया नहीं है अर्थात सभी जगह संचार नेटवर्क उपलब्ध है। इन सभी मतदान केन्द्रों को 25 सेक्टर में बांटा गया है और इसके लिये कुल 58 रूट प्रस्तावित किये गए हैं।
धुर्वे बनाए गए रिटर्निंग ऑफीसर

रैगांव विधानसभा उपचुनाव के लिये संयुक्त कलेक्टर एचके धुर्वे को रिटर्निंग ऑफीसर बनाया गया है। इसके अलावा तीन सहायक रिटर्निंग ऑफीसर बनाए गए हैं जिनमें धीरेन्द्र सिंह एसडीएम नागौद, बीके मिश्रा तहसीलदार रघुराजनगर और शैलेन्द्र बिहारी शर्मा तहसीलदार कोठी शामिल हैं।
हटाए जाने लगे झंडे बैनर

आचार संहिता लागू होने के साथ ही शासकीय और सार्वजनिक संपत्तियों में लगे दलों के झंडे, बैनर, पोस्टर, प्रतीक चिन्ह, नारे आदि हटाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
206910 लोग करेंगे मताधिकार का प्रयोग

रैगांव विधानसभा उपचुनाव में कुल 206910 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 109750 पुरुष और 97160 महिला मतदाता शामिल हैं। इस उपचुनाव में मतदाताओं की संख्या 2018 विधानसभा उपचुनाव में कुल मतदाता 198722 से 8188 मतदाता ज्यादा है। विधानसभा का जेन्डर रेशियो 885.28 है तो ईपी रेशियो 63.42 फीसदी है। विधानसभा में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 2738 है। यहां सर्विस वोटर्स की संख्या 518 है।
62 मतदान केन्द्र क्रिटिकल

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि रैगांव विधानसभा में प्रथम चरण की बर्नरेबल मैपिंग हो चुकी है। इसके अनुसार 62 मतदान केन्द्र क्रिटिकल पाये गये हैं जिन्हें क्रिटिकल मतदान केन्द्र के रूप में प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सभी आपराधिक लोगों की सूची तैयार कर ली गई है। क्षेत्र में व्यवधान पैदा करने वालों पर पूरी नजर रखी जा रही है। ऐसे लोगों को अच्छी राशि से बाउण्ड ओवर किया जाएगा। इसके अलावा आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप सभी इंतजाम सुनिश्चित किये जा रहे हैं।
6 थाना क्षेत्रों के शस्त्र होंगे जमा

रैगांव विधानसभा क्षेत्र में कोठी, सिविल लाइन, नागौद, सिंहपुर, जैतवारा और कोलगवां थाना क्षेत्र आते हैं। लिहाजा इन थाना क्षेत्रों के शस्त्र आचार संहिता के मद्देनजर जमा कराए जाएंगे। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 402, सिंहपुर में 256, कोठी में 296, नागौद में 657, कोलगवां में 1148 व जैतवारा थाना क्षेत्र में 83 शस्त्र धारक है। इनके शस्त्र जमा कराए जाएंगे।
मंत्रियों के आधिकारिक दौरे बंद

आचार संहिता भले ही रैगांव विधानसभा क्षेत्र मात्र में लगी है लेकिन मंत्रियों के आधिकारिक दौरे अब संपूर्ण सतना जिले में नहीं हो सकेंगे और न ही पूरे जिले में उन्हें पायलट मिल सकेंगे। मंत्री रैगांव विधानसभा क्षेत्र में सरकारी गाड़ी से नहीं जा सकेंगे। इधर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि रैगांव से लगे अन्य क्षेत्रों के लिए पृथक से धारा 144 के तहत आदेश जारी किये जाएंगे। ताकि चुनावों को प्रभावित न किया जा सके और चुनाव निष्पक्ष और निर्विघ्न तरीके से हो सकें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो