सतनाPublished: Jan 11, 2022 04:29:56 pm
Hitendra Sharma
पार्किंग ठेकेदार है भगोड़ा बदमाश, गिरफ्तारी होते ही रद्द कर दिए ठेके
सतना. पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल के सतना व मेहर रेलवे स्टेशन में वाहन पार्किंग का ठेका एक बदमाश चला रहा था। बताया गया कि इस बदमाश को पांच साल की सजा पड़ने के बाद से वह फरार हो गया था। दो दिन पहले जब मंडला पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो रेलवे को सुध आई कि उसने जिस ठेकेदार अमित खम्परिया को लाखों का ठेका दे रखा है, उसके खिलाफ कई थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। की गिरफ्तारी होते ही ठेका रदृव कर दिया है।