scriptMP में भीषण हादसा: रायपुर से इलाहाबाद जा रही बस दुर्घटना का शिकार, 2 की मौत, 30 घायल | raipur to allahabad distance and bus accident news in hindi | Patrika News

MP में भीषण हादसा: रायपुर से इलाहाबाद जा रही बस दुर्घटना का शिकार, 2 की मौत, 30 घायल

locationसतनाPublished: Feb 06, 2018 12:22:30 pm

Submitted by:

suresh mishra

दो दर्जन यात्री हुए घायल, 10 गंभीर घायलों को रीवा किया गया रेफर, रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत अमिलई गांव मे हुआ हादसा

raipur to allahabad distance and bus accident news in hindi

raipur to allahabad distance and bus accident news in hindi

सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक भीषण हादसा हुआ है। बताया गया कि छत्तीसगढ रायपुर से इलाहाबाद जा रही बस अनियंत्रित होकर रामपुर नैकिन थाना के अमिलई गांव में पलट गई। जिसमें सवार दो यात्री बस के नीचे दब गए जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दो दर्जन यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से दस घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में प्राथमिक उपचार के बाद रीवा रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का उपचार रामपुर नैकिन में चल रहा है। घटनास्थल, सतना, सीधी, शहडोल से लगा हुआ।
बताया गया कि पूजा ट्रेवल्स बस क्रमांक एमपी 70 पी 9090 रायपुर से इलाहाबाद उत्तर प्रदेश जा रही थी। मंगलवार की सुबह करीब 6.30 बजे अनियंत्रित होकर अमिलई गांव में बस पलट गई। बस की रफ्तार ज्यादा तेज होने के कारण अमिलई कुंडी मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई है। बस में सवार दो यात्रियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पलटने से पूर्व तीन मर्तवा अनियंत्रित हुई थी बस
अमिलई गांव में बस पलटने से पूर्व बस तीन मर्तवा अनियंत्रित हुई थी। पलटने से पूर्व गुरूबाबा ढाबा के पास बस अनियंत्रित हुई थी, तब यात्रियों की चीख निकल गई थी। किंतु चालक के द्वारा कहा गया कि सीट को पकड़ कर बैठे सड़क खराब होने के कारण धक् का लग रहा है। चालक के द्वारा लापरवाही बरती गई, जिससे बस अमिलई कुंडी मोड़ के पास पलट गई।
दो की मौके पर मौत
बस पलटने की घटना मेें स्थल पर ही दो यात्रियों की मौत बस के नीचे दबने से हो गई। जिसमें चाकघाट चिल्ला गांव निवासी बुद्धसेन मिश्रा 50 वर्ष व रीवा निवासी सविता गुप्ता 35 वर्ष की घटना स्थल पर मौत हो गई है।
चार जिलों में अफरा-तफरी
बता दें कि जहां ये हादसा हुआ है। वह स्थल सीधी, शहडोल, सतना, उमरिया का बार्डर पड़ता है। बस की घटना के बाद चार जिलों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। एक बार फिर लोगों को चरकी घाटी हादसा याद आ गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो