script

रामनगर डंडा मार कांड: 1 एसडीओपी, 4 थाना प्रभारी और भारी लाव-लश्कर, फिर भी आरोपी पकड़ से बाहर

locationसतनाPublished: Jul 05, 2019 08:23:59 pm

Submitted by:

suresh mishra

रामनगर डंडामार कांड की सबसे कमजोर कड़ी, अब भी नामजद 9 आरोपी हैं फरार

Ramnagar Danda Kand: Nominated 9 accused absconding in satna

Ramnagar Danda Kand: Nominated 9 accused absconding in satna

सतना। नगर परिषद रामनगर में डंडामार कांड के नामजद नौ आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। जबकि एक एसडीओपी, चार थाना प्रभारी के साथ भारी लाव-लश्कर हमलावरों की तलाश में जुटा रहा, लेकिन पुलिस कामयाब नहीं हो सकी। थक हार कर आरोपियों की तलाश में जुटे थाना प्रभारियों को वापस बुला लिया गया। अब रामनगर थाना पुलिस अपने बल के साथ आरोपियों का सुराग लगाने में जुटी है।
मामले में सीएमओ पर हमले के बाद हरकत में आई पुलिस ने मुख्य आरोपी नगर परिषद अध्यक्ष भाजपा नेता राम सुशील पटेल की तत्काल गिरफ्तारी कर ली थी। इसके अगले ही दिन २९ जून को आरोपी राजेंद्र पटेल निवासी गजास व धरमदास पटेल निवासी मड़करा को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन वारदात के छह दिन बाद भी नामजद नौ आरोपी पकड़ में नहीं आ सके।
धमका रहे फरार आरोपी
इस मामले में पूर्व अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ रीवा वीरेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि फरार आरोपी सीएमओ के परिवार को धमका रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएमओ देवरत्नम सोनी पर हमला राजनैतिक नहीं बल्कि अपराधिक कृत्य है। रीवा के कोशल सिंह, बृहस्पति सिंह, सत्येन्द्र तिवारी, अधिवक्ता रामराज पटेल, महेश्वरी त्रिपाठी, धीरेश सिंह गहरवार, अधिवक्ता कामतेेश्वर सिंह, रीतेश गुप्ता, इंद्रजीत सिंह मुंशी, उग्रसेन पाण्डेय, कमलाकांत द्विवेेदी, कृपाशंकर शास्त्री ने आईजी रीवा रेंज को इस संबंध में पत्र देते हुए कहा है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाए।
यह हैं फरार आरोपी
प्रकरण में आरोपी गया पटेल पुत्र रामबहोर पटेल निवासी गजास, लल्ले पटेल पुत्र महेश निवासी बम्हनाड़ी, छत्रपति पटेल पुत्र सुखलाल पटेल निवासी झिरिया, महेन्द्र पटेल पुत्र सुदर्शन पटेल निवासी रामनगर, हरिदीन पटेल निवासी रामनगर, बिन्नू उर्फ शिवशंकर पटेल पुत्र कन्धई पटेल निवासी गजास, अवनीश पटेल पुत्र कोदू पटेल निवासी रझौड़ी, विश्वनाथ पटेल निवासी खरमसेड़ा, गंगादीन पटेल निवासी मिरगौती फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपए का इनाम एसपी ने घोषित किया है।
यह टीम तलाश में रही
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीओपी मैहर हेमंत शर्मा के साथ निरीक्षक शंखधर द्विवेदी, थाना प्रभारी बदेरा राजेन्द्र पाठक, थाना प्रभारी उचेहरा सुधांशु तिवारी और रामनगर थाना प्रभारी रहे सतीश मिश्रा भी अपने बल के साथ जुटे रहे। राजनैतिक रंग ले चुके इस मामले में अब पुलिस कुछ हद ठंडी पड़ गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो