scriptघर में आता है अधिक बिजली बिल तो पढ़े यह खबर,मिलेगी राहत | Read this news if more electricity bill comes, you will get relief | Patrika News

घर में आता है अधिक बिजली बिल तो पढ़े यह खबर,मिलेगी राहत

locationसतनाPublished: Oct 14, 2019 12:49:02 pm

Submitted by:

Sukhendra Mishra

सस्ती बिजली का सपना पूरा,दीपावली से पहले बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत लेकर आई ‘इंदिरा गृह ज्योति’

मोमबत्ती के उजाले में एफआईआर लिखेगी सतना पुलिस

मोमबत्ती के उजाले में एफआईआर लिखेगी सतना पुलिस

सतना. हर माह 1000-1500 रुपए का भारी भरकम बिजली बिल भरने वाले उपभोक्ताओं के लिए प्रदेश सरकार ने दीपावली से पहले सस्ती बिजली का तोहफा दे दिया है। जिले के एेसे उपभोक्ता जिन्होंने सितंबर माह में 150 यूनिट तक बिजली खपत की थी, उनके लिए इंदिरा गृह ज्योति योजना राहत लेकर आई है। अक्टूबर में बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली वाले बिल जारी किए तो उपभोक्ताओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एेसे उपभोक्ता जो वर्षों से हजार रुपए से अधिक बिजली बिल अदा कर रहे थे उनके घर 200 से 300 रुपए के बिल पहुंचे तो वे बिल देख आश्चर्य चकित रह गए।
पहली बार सबको लाभ

अभी तक बिजली कंपनी द्वारा बीपीएल परिवार एवं संबल योजना से जुड़े परिवारों को ही सस्ती बिजली मुहैया कराई जा रही थी। अब इंदिरा ज्योति योजना के तहत पहली बार 150 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले सभी उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली का लाभ मिला है। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि अक्टूबर में उपभोक्ताओं को योजना के तहत सस्ती बिजली वाले बिल जारी किए गए हैं। इस योजना से जिले के दो लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली का लाभ मिला है।
यह है योजना

प्रदेश सरकार ने प्रति माह 100यूनिट बिजली जलाने वाले उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने इंदिरा गृह ज्योति योजना शुरू की है। योजना के तहत उपभोक्ताओं से 100 यूनिट बिजली जलाने पर 100 रुपए तथा 150 यूनिट बिजली जलाने पर 385 रुपए का बिल लिया जाएगा। यह योजना प्रदेश में 1 सितंबर से लागू कर दी गई है।
-एेसे हुई बिल की गणना

100 यूनिट खपत पर 100 रुपए

125 यूनिट खपत पर 243 रुपए

150 यूनिट खपत पर 385 रुपए

151 से 200 यूनिट पर 1500 रुपए
यह है नया टैरिफ

0 -30 यूनिट तक 3.25 रुपए

31-50 यूनिट तक 4.05 रुपए

51-150 यूनिट तक 4.95 रुपए

151- 300 यूनिट तक 6.36 रुपए

301 से अधिक 6.50 रुपए प्रति यूनिट
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो