scriptशहर में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस | Republic Day in the city | Patrika News

शहर में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

locationसतनाPublished: Jan 27, 2019 08:55:57 pm

Submitted by:

Jyoti Gupta

स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और समाजसेवी संस्थाओं द्वारा आयोजित किए गए रंगारंग कार्यक्रम

Republic Day in the city

Republic Day in the city

सतना. पूरे शहर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी में जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वही सामाजिक संस्थाओं द्वारा जगह जगह सेवाएं दी गई। बच्चे, युवा, बड़े सभी में गणतंत्र दिवस का उत्साह देखते ही बना। इस अवसर पर कहीं पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया तो कही पर समाजसेवी सम्मानित हुए। बड़े ही उल्लास के साथ ध्वाजा रोहण किया और राष्ट्रगीत गाए गए।
नौनिहालों ने गाया राष्ट्रगान, फहराया तिरंगा
शिव ज्योति किड्जी स्कूल में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। प्राचार्य उमा मिश्रा के नेतृत्व में सभी बच्चों ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान गाया। इसके बाद बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। डायरेक्टर प्रदीप मिश्रा ने बच्चों को मिठाईयां और चॉकलेट वितरित किया।
लायंस परिवार ने सेलिब्रेट किया गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस के अवसर पर लायंस, लायनेस, लायनेस विंध्य, लायनेस संकल्प क्लब द्वारा सर्किट हाउस परिसर स्थित लायंस रोटरी क्लब भवन में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पीआरओ लायन धर्मेंद्र सेन ने बताया कि सर्वप्रथम लायंस क्लब सतना के अध्यक्ष लायन पवन मलिक ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद पूर्व अध्यक्ष सुधीर जैन, विनोद जायसवाल, डॉ वीके गांधी, डॉ. हरकिरण बाबा, निधि गुप्ता द्वारा देश भक्ति उद्बोधन के साथ शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। इस अवसर पर मुख्य रूप से सचिव विनोद गेलानी, रंजना गौतम, विवेक टेकवानी, जसविंदर सिंह भाटिया बब्बल, सोनिया खंडेलवाल, ऊषा सिंह, लायनेस क्लब की अध्यक्ष संगीता अग्रवाल, सचिव शशी अग्रवाल, संकल्प से प्रीति अग्रवाल, लायनेस विंध्य की अध्यक्ष निधि गुप्ता, डॉ. मनीषा सोंई, सारिका मलैया, निलांबर झा, विजय नागदेव लायंस, लायनेस, लियो मौजूद रहे।
मनमोहक ज्ञानवर्धक कायक्रमों की प्रस्तुति

सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में 70 वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण मुख्य अतिथि माननीय हरिओम गुप्ता जिला अध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन ने किया। विद्यालय के भैया बहनों द्वारा बहुत ही आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य गायन व भाषण प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम मनमोहक एवं ज्ञानवर्धक रहा।कार्यक्रम में विद्यालय के व्यवस्थापक दीपक अग्रवाल, कोषाअध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, विद्यालय समिति के बलराम शुक्ला, तरुण चमडिया, दिनेश सोनी, अंकुर अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, डॉ आनंद द्विवेदी, विद्यालय के प्रधानाचार्य काशी प्रसाद पांडे, विद्यालय के आचार्य अशोक कुमार तिवारी, उमेश त्रिपाठी, आचार्या शिववती सोनी, मोनिका चौधरी, भृत्या रामकली विश्वकर्मा मौजूद रहे। संचालन अशोक द्वारा व आभार प्रदर्शन बलराम शुक्ला द्वारा किया गया।
राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत गीत की प्रस्तुति

सरस्वती केशव नगर में गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि माध्यमिक विद्यालय घनश्याम सोनी व ललित महेश्वरी, अंजनी कुमार पांडे, बलराम गुप्ता के आंसदी में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान हुआ। स्वागत विद्यालय के प्राचार्य राम प्रकाश मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर भैया बहनों द्वारा राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत गीत व भाषण प्रस्तुत किए गए । जिसमें तनय त्रिपाठी, अनुष्का तिवारी, मयंक कुशवाहा, दीक्षा त्रिपाठी, सुहानी सिंह के नाम प्रमुख है। इस अवसर पर भैया बहनों के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक गण मौजूद रहे । संचालन वंशिका शर्मा ने किया।
प्रभात फेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र
अनुपमा हाई सेकेंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम जोर-शोर के साथ मनाया गया। शुरुआत प्रभातफेरी से की गई जिसमें स्वच्छ भारत, बेटी पढ़ाओ के नारों का जोरदार उद्घोष किया गया। प्रभात फेरी में 12०० छात्र छात्राओं ने भाग लिया। विद्यालय प्राचार्य योगेंद्र शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद छात्र छात्राओं द्वारा पीटी पीटी का प्रदर्शन किया गया। साथ ही नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा अनेक मनमोहक देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्रों के द्वारा देश भक्ति से युक्त ड्रामा प्रस्तुत किया गया। इसी कड़ी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए छात्र- छात्राओं को अनुपमा सोसायटी की सचिव डॉ. शैला तिवारी, करुणा सिंह, अनीता जायसवाल द्वारा पहला, दूसरा, तीसरा स्थान देकर सम्मानित किया गया। संस्थापक प्रमोद तिवारी द्वारा गणतंत्र दिवस की बधाई व उसके महत्व का वर्णन किया।
राष्ट्र निर्माण में हमारा अहम योगदान
मैहर स्थित केजेएस सीमेंट में देश का 70वां गणतंत्र दिवस परम्परागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कंपनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील गुप्ता ने कर्मचारियों व ग्रामीणों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फ हराया। सुरक्षा प्रहरियों ने आकर्षक मार्चपास्ट और परेड का प्रदर्शन किया। श्री गुप्ता ने हम लोग भी राष्ट्र निर्माण की एक कड़ी हैं और
अपने गुणवत्तापूर्ण उत्पादन से इसमें अहम योगदान करते हैं।
भाजपा कार्यलय में ध्वजारोहण

भरहुत नगर स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय मे पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फ हराया। सामूहिक राष्ट्रगान हुआ। इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रहलाद कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल सिंह, श्रीराम मिश्रा, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह बिसेन, रमाकान्त गौतम, कामता पाण्डेय,श्यामलाल गुप्ता, शहजाद खान, अनिल सचदेव, श्रीमती जान्हवी त्रिपाठी, अरविन्द सिंह पप्पू, उर्मिला सिंह, अशोक सिंह, गणेश मिश्रा, उमेश द्विवेदी समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संवेदना के तहत निशुल्क भोजन करवाया

मंडल 3120 के प्रोजेक्ट संवेदना के तहत जिला चिकित्सालय स्थित सेवा संकल्प में जरूरतमंदों को भोजन करवाया गया। हरिओम गुप्ता ने बताया कि पूर्व रोटरी अध्यक्ष विनोद गोयल की अध्यक्षता में रोटरी सतना के रोटरी सचिव सनातन अग्रवाल, वरिष्ठ रोटरी सदस्यों ने पहुंच कर इस समाजोपयोगी कार्य में अपनी सहभागिता दी। इसमें प्रमुख रूप से कार्यक्रम संयोजक शरद पांडेय, नितेश बड़ेरिया, राजीव वर्मा, गोपाल धूत, हरिओम गुप्ता, गौरव कनोडिया, संदीप जैन विजय नागदेव रहे।
राष्ट्रगान से गुंजायमान हुआ पार्क

सिन्धु विकास समिति सतना द्वारा अमर शहीद हेमू कालाणी पार्क में ध्वजारोहण किया गया। समिति के महामंत्री घनश्याम मंघरानी में बताया मुख्य अतिथि सतीश सुखेजा रहे। अध्यक्षता शंकर मीरानी ने की। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान से पार्क परिसर गुंजायमान हुआ। अमर शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सफ ल संचालन अशोक चांदवानी ने किया। आभार प्रदर्शन संस्था अध्यक्ष विनोद गेलानी ने व्यक्त किया ।

प्रदर्शित की तिरंगे की शान
दिल्ली पब्लिक स्कूल सतना में गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम और हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। नन्हे मुन्हें बच्चो ने तिरंगे की शान में रंगारंग एवं मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान सभी शिक्षक गण मौजूद रहे । विद्यालय की प्राचार्या ने ध्वजारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस की महत्वता बताते हुए शुभकामनाएं प्रदान की।
देवालय ने स्लम एरिया में मनाया गणतंत्र दिवस
देवालय परिवार द्वारा संस्कार केन्द्र में ध्वजारोहण किया गया और साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता और क्रांतिकारियों के चरणों में पुष्प अर्पित करके की गई।

समाज को एकता के सूत्र मे बाधने का लिया संकल्प

गणतंत्र दिवस पर सरदार बल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल में उनकी मूर्ति का माल्यार्पण स्वागत कराया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ रश्मि सिंह द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मौके पर युवा मोर्चा नेता आशुतोष गुप्ता, संजय सिंह, प्रिंस गुप्ता, प्रदुम सिंह, गोलू सिंह, पुष्पराज सिंह, दुर्गेश सिंह, सौरव सिंह, ललन कुशवाहा, पीयूष गुप्ता, समय लाल, माली युवाओं दल सदस्य मिलकर माल्यार्पण किया।
रंगा रंग कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति

एकेडमी हाइट्स विद्यालय की प्राचार्या टी शोभा रेड्डी, श्रीरामाकृष्णा ग्रुप की हेड डॉ. हिमानी सिंह, विद्यालय ग्रप हेड सलोनी सेठ द्वारा ध्वजा रोहण किया गया। इसके बाद राष्ट्रगान और देश भक्ति नारे लगाए गए। विद्यालय के बच्चों के द्वारा देश भक्ति गानों पर नृत्य और गायन की प्रस्तुती दी गई । वहीं देशभक्ति पर आधारित व्याख्यान भी दिए गए। विद्यालय के योगाचार्य मुकेश तिवारी के द्वारा आर्यों पर आधारित गीत गाया गया। मंच का संचालन आयूषी गंभीर के द्वारा किया गया।

सर्वे भवन्तु सुखिन,सर्वे सन्तु निरामया

एकेएस विवि. के विशाल प्रांगण में हजारों जनों की उपस्थिति में भारत के राष्ट्रीय गर्व का प्रतीक तिरंगा जनगणमन की धुन के बीच फ हराया गया। कुलाधिपति बीपी. सोनी ने झण्डारोहण किया। झण्डारोहण के बाद राष्ट्रगान का गायन गणतंत्र दिवस के सम्मान में किया गया। 16 एनसीसी कैडेट्स ने जोरदार बैंड की ध्वनि पर तिरंगे को सलामी दी और परेड के दौरान राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीत बजाए गए। कुलाधिपति बीपी. सोनी ने कहा कि सर्वे भवन्तु सुखिन, सर्वे संतु निरामय, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु, मा कश्चित दु:ख भावेत की भावना से ओतप्रोत उनके वक्तव्य में शिक्षकों के लिये मार्गदर्शन, विश्व सरकार की अवधारणा पर उनके स्फ ूर्ती विचार शामिल रहे।

राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को किया पुष्प अर्पित

महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने रजत जयंती भवन में ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर्व हम सभी देशवासियों को नियम और कानून के साथ अपने दायित्व निर्वहन के संकल्प लेने की शिक्षा देता है। उन्होंने सबसे पहले परिसर में स्थापित राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। इसके बाद ध्वजारोहण किया। सावधान मुद्रा में सामूहिक राष्ट्रगान और मध्यप्रदेशगान हुआ। ध्वज अनुशासन का उद्घोष डॉ. तुसार कांत शास्त्री व डॉ विनोद सिंह ने किया। अंतिम चरण में विश्व विद्यालय के प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया। संगीत स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम के छात्रों ने राष्ट्रगान, देश गीत, एकल गीत, प्रेरणा गीत ने प्रस्तुत किया। प्राध्यापक डॉ स्वर्ण लता शर्मा आकर्षक गीत प्रस्तुत किया। जिसमें शहीदों का गुणगान किया गया। कार्यक्रम का संयोजन प्राध्यापक डॉ. ललित कुमार सिंह, संचालन डॉ. आर के पांडेय, राजा पांडेय ने किया।
बड़े ही धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

शासकीय प्राथमिक शाला इटौरा में बड़ी ही धूम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि शिक्षक संतोष
साकेत, विशिष्ठ अतिथि राहुल दाहिया, शिक्षक बृजेश सिंह, सुनीता दाहिया, संतोष कुमारी साकेत मौजूद रहे।
रेलवे परिषर में गणतंत्र दिवस की धूम
रेलवे परिसर में बड़े ही धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। एरिया मैनेजर मृत्युजंय कुमार ने ध्वाजारोहण किया। इसके बाद लोको फोरमैन कार्यालय में स्टेशन प्रबंधक एमआर मीना के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मौकेपर कॉमर्शियल से अशोक यादव, आरपीएफ से निरीक्षक मानसिंह, जीआरपी से संतोष तिवारी मौजूद रहे।
इमानदारी से मेहनत करने का दिया संदेश
बिरला कॉर्पोरेशन लिमटेड द्वारा बड़े ही धूम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि कारखाने के अध्यक्ष भास्कर भट्टाचार्या द्वारा ध्वजारोहण किया गया। साथ ही इमानदारी से मेहनत करने का संदेश दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो