ऐसे शुरू हुआ घटनाक्रम मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले उमरी भरजुना क्षेत्र की रहने वाली है। 28 मार्च को विनोद पाण्डेय उर्फ दादा निवासी रीवा ने युवती को फोन करके पूछा कि कॉलेज का कोई काम हो तो बताओ। जिस पर युवती ने कहा कि कॉलेज में फीस जमा करनी है लेकिन लिस्ट में नाम नहीं आ रहा है। इसके बाद विनोद ने कहा की रीवा आ जाओ, आज ही काम करवा दूंगा। इस पर युवती बस से रीवा पहुंच कर विनोद को फोन की, तो उसने सैनिक स्कूल के पास बुलाया। लेकिन युवती वहां न जाकर कॉलेज चली गई। लेकिन वहां रोल नंबर नहीं आने के कारण फीस जमा नहीं हो सकी। 3 बजे के करीब विनोद ने फिर फोन किया। कहा, सैनिक स्कूल के पास आ जाओ खाना पीना खाकर चलेंगे और काम करवा देंगे। सैनिक स्कूल के पास पहुंचने पर जब विनोद नहीं मिला तो फिर युवती ने विनोद को फोन किया। जिस पर विनोद ने अपने साथी को भेजकर युवती को कार से सर्किट हाउस बुलवा लिया।
संत आने वाले हैं सर्किट हाउस में सर्किट हाउस में विनोद ने युवती को बताया कि यहां एक बड़े संत आने वाले हैं। उनसे मिलवाता हूं। आशीर्वाद ले लो फिर चलते हैं। इसके बाद संत भेषभूषा में लंबे बाल वाला व्यक्ति आया जिसे संत कहकर विनोद ने परिचय करवाया। उनके साथ उनका शिष्य धीरेन्द्र मिश्रा भी था। इस दौरान उसने कहा कि संत महाराज को खुश कर दो एवं इनकी सेवा करो। आशीर्वाद देंगे, करोड़ों का मालिक हैं। तुम्हारा सब काम बन जाएगा। इसी दौरान पीड़िता की बहन का फोन आया। तब विनोद ने जबरदस्ती बुलवाया कि कॉलेज का काम नहीं हो पाया है। आज रात फ्रेंड के साथ हास्टल में रुक जाउंगी।
और शराब की बोतलें खोल लीं इस दौरान तक संत सहित विनोद और साथियों ने शराब की बोतलें खोल ली थी। इन्होंने पीड़िता को भी शराब पिलाने की कोशिश की। पीड़िता के शराब पीने से मना करने पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गई और संत को छोड़ कर सभी लोग कमरे से बाहर चले गए और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। तब संत ने युवती के साथ रेप किया।
किसी तरह कार से भागी दुष्कर्म के बाद संत ने युवती को किसी होटले में छोड़ने के लिए विनोद से कहा। इसके बाद ये लोग युवती को कार से लेकर सर्किट हाउस से निकल आए। बीच रास्ते युवती झांसा देकर कार से किसी तरह निकल भागी। जब वह भाग रही थी तभी उसके परिचित उसे मिले। जिन्हें युवती ने अपने साथ हुई घटना बताई। जिस पर उन परिचितों ने युवती को सिविल लाइन थाने पहुंचाया। जहां आरोपियों विनोद पाण्डेय उर्फ दादा, संत महाराज, मोनू और धीरेन्द्र मिश्रा पर धारा 342, 504, 323, 328, 376डी, 506 भादवि एवं 5जी/6 पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
सिंगरौली में गिरफ्तार हुआ दुष्कर्मी संत रीवा सर्किट हाउस में दुष्कृत्य की घटना को अंजाम देने वाले दुष्कर्मी संत सीताराम दास को सिंगरौली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह नाई की दुकान में दाढ़ी बाल कटवाने की फिराक में था तभी उसे पकड़ा गया। इसके पहले आरोपी विनोद पाण्डेय गिफ्तार किया जा चुका है जो पुराना हिस्ट्री शीटर बताया जा रहा है।