कट्टा लेकर घूम रहे थे लुटेरे, बरामद कराई चोरी की सात बाइक
चोर गिरोह से ऑटो के बाद बाइक जब्त, सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाही

सतना. सिटी कोतवाली पुलिस ने लूट, चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से बड़ी संख्या में चोरी के वाहन बरामद करने के बाद सभी को शुक्रवार को अदालत में पेश कर दिया गया।
4 मार्च को फरियादी राकेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत थी कि फैजान खान, अंशुमान सिंह, रोहन शुक्ला दुकान में अंदर घुसकर कट्टा अड़ाकर मारपीट किए और काउंटर में रखे 3 हजार रुपए लूट कर ले गए हैं। इस मामले में पुलिस ने आरोपी फैजान खान उर्फ भैया पुत्र मो. उमर खान (20) निवासी अहरीटोला महिला थाना के पीछे सतना, अंशुमान सिंह उर्फ अंशू कछवाह पुत्र स्व. सत्यप्रकाश सिंह (19) निवासी बंजरहा तालाब के पास उमरी सतना को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ आइपीसी की धारा 394, 34 व 25 आम्र्स एक्ट के तहत दर्ज अपराध में कार्रवाही की गई। इन्हीं आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने देसी कट्टा, एक खोखा, एक चाकू, तीन सौ रुपए नकद और चोरी की सात मोटर साइकिल जब्त की हैं। इसी तरह आरोपी इरफान खान पुत्र सादिक अली खान (25) निवासी शहडोल, अफताब खान पुत्र अमीन यार खान (19) निवासी शहडोल व अमीर खान उर्फ गुड्डू पुत्र नसीर खान (23) निवासी नजीराबाद थाना कोतवाली सतना के कब्जे से ऑटो एमपी 19 आर 4657 व मोटर साइकिल जब्त की गई। इनमें दो आरोपी इरफान और अफताब को 2 मार्च को अदालत में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया। जिसके बाद इनका तीसरा आरोपी भी पकड़ में आया।
अब पाइए अपने शहर ( Satna News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज