scriptआरपीएफ की गिरफ्त में आया पार्सल चोरों का गिरोह | RPF gang caught by parcel thieves | Patrika News

आरपीएफ की गिरफ्त में आया पार्सल चोरों का गिरोह

locationसतनाPublished: Sep 24, 2019 11:47:59 pm

Submitted by:

Dhirendra Gupta

ट्रेन के एसएलआर से पार्सल चोरी का खुलासा, छह आरोपियों के साथ माल वाहक वाहन जब्त

RPF gang caught by parcel thieves

RPF gang caught by parcel thieves

सतना. दादर से वाराणसी को जाने वाली यात्री ट्रेन के एसएलआर से पार्सल चोरी करने वाला गिरोह रेल सुरक्षा बल की गिरफ्त में आया है। मंगलवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया गया कि गैंग सरगना समेत छह आरोपी पकड़े गए हैं। बीते 19 सितंबर को जैतवार और खुटहा स्टेशन के बीच ट्रेन 12167 डाउन से पार्सल चोरी किए गए थे। बदमाशों ने चलती ट्रेन से पार्सल गिराने के बाद वाहन एमपी 19 जीए 3702 से उसे ठिकाने लगाया था। एेसे में वाहन को भी जब्त किया गया है।
एेसे की गई वारदात
बदमाशों की गैंग ने योजनाबद्ध तरीके से लंबी दूरी की गाड़ी को चुना। घटना से पहले गिरोह के सदस्यों ने अपना अपना काम बांट लिया था। सतना से ही बदमाश ट्रेन में सवार हुए थे। जब बीच रास्ते ट्रेन रुकी तो एक बदमाश एसएलआर की सल तोड़कर उसमें दाखिल हो गया। इसके बाद बाकी साथी पार्सल गिरने का इंतजार करने लगे। जब पार्सल गिरे तो उन्हें उठा लिया गया। इसके बाद पार्सल की रेलवे पैकिंग बदलते हुए दूसरी पैकिंग लगा दी। ताकि कोई उस सामान को पकड़ न सके।
यह आरोपी पकड़े गए
आरपीएफ ने आरोपी फिरोज खान उर्फ सूरज जायसवाल पुत्र नासिर खान (42) निवासी आसनसोल कल्ला पश्चिम बंगाल हाल सतना, संजय जायसवाल उर्फ बंटा पुत्र सियाराम जायसवाल (24) निवासी आनंद कॉलोनी मझगवां, सुरेश उर्फ रिंकू पुत्र छेदी लाल विश्वकर्मा (28) निवासी बायपास नई बस्ती मझगवां, शंकर सिंह गौड़ पुत्र राजकुमार गौड़ (35) निवासी चितहरा पुराना खेर थाना मझगवां, जीवन गौड़ पुत्र राजाराम गौड़ (36) निवासी चितहरा थाना मझगवां, रावेन्द्र उर्फ वीरेन्द्र गौड़ पुत्र बाबू लाल गौड़ (26) निवासी चितहरा पुराना खेर थाना मझगवां को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एसएलआर में बुक किए गए 70 हजार रुपये कीमत के पैकेज जब्त किए गए हैं। आरोपियों के विरूद्ध धारा 3 आरपीयूपी एक्ट 1966 का मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरपीएफ का कहना है कि इस मामले में कई और नाम सामने आए हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
गैंग सरगना के सात अपराध
चोर गैंग के सरगना फिरोज खान उर्फ सूरज जायसवाल के विरूद्व आरपीएफ पोस्ट सतना में धारा ३ आरपीयूपी एक्ट के सात मामले दर्ज हैं। इनमें तीन मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं। जबकि चोर अपराधों में आरोपी की संलिप्तता की जांच की जा रही है। फिरोज रेलवे स्टेशन में ही रहकर पार्सल चोरी की योजना बनाता रहा। वह सतना शहर में अलग अलग जगहों पर किराए से रहता है। ताकि पुलिस आसानी से उस तक पहुंच न सके। फिरोज ने अपनी पहचान छिपातेे हुए सतना में ही एक लड़की से शादी की है।
इस टीम को मिली सफलता
चोरों की इस गैंग को पकडऩे में आरपीएफ पोस्ट सतना के प्रभारी निरीक्षक एसएल रावत, एसआइ शिशिर कुमार, एएसआइ महेश प्रसाद मिश्रा, मुनीश्वर प्रसाद शुक्ला, प्रधान आरक्षक संतोष त्रिपाठी, आरक्षक अजीत सिंह यादव, प्रमोद कुमार मिश्रा, अपराध खुफिया शाखा जबलपुर प्रभारी एसआइ अनुराधा मिश्रा, एएसआइ मोहन द्विवेदी, आरक्षक जीपी गौतम, आरक्षक राघवेन्द्र पाठक, छापामार टीम से एसआइ केएस रावत, आरक्षक विवेक मिश्रा की अहम भूमिका रही। इस पूरे मामले की जांच एसआइ शिशिर कुमार व एएसआइ एमपी शुक्ला कर रहे हैं। यह पूरी टीम प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त जबलपुर कंचन चरण व मंडल सुरक्षा आयुक्त जबलपुर अनिल भालेराव के निर्देशन में सहायक सुरक्षा आयुक्त अजय एन संसारे व एसएल हंसदा की निगरानी में काम कर रही थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो