scriptड्यूटी पर आरपीएफ जवान, घर में रसोई गैस की किल्लत | RPF personnel on duty, LPG shortage at home | Patrika News
सतना

ड्यूटी पर आरपीएफ जवान, घर में रसोई गैस की किल्लत

20 दिन से परेशान है परिवार, एसडीएम से की गई फरियाद

सतनाMay 03, 2020 / 11:52 pm

Dhirendra Gupta

RPF ने रेल टिकट दलालों पर कसी लगाम

RPF ने रेल टिकट दलालों पर कसी लगाम

सतना. लॉक डाउन में ड्यूटी पर तैनात एक रेल सुरक्षा बल जवान का परिवार रसोई गैस की आपूर्ति नहीं होने से परेशान है। कई दफा गैस एजेंसी में संपर्क करने के बाद भी जब संतुष्ट जबाव नहीं मिला तो आरपीएफ जवान ने इसके बारे में खाद्य अधिकारी और एसडीएम से फरियाद की है। इसके बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हो सका।
इस बारे में रेल सुरक्षा बल पोस्ट कटनी में पदस्थ संजय सिंह ने बताया कि लॉक डाउन के बाद वह एक महीने से कटनी में ही ड्यूटी कर रहे हैं। यहां सतना शहर के में करही रोड के पास निजी आवास में उनका परिवार रहता है। गैस रसोई आपूर्ति के लिए उन्होंने भारत गैस एजेंसी का कनेक्शन लिया है। रसोई गैस सिलेण्डर मंगाने के लिए नंबर लगाने पर गैस एजेंसी द्वारा 12 अप्रैल को कैश मेमो 5064 जारी किया गया, लेकिन गैस सिलेंडर डिलेवर नहीं किया। इसके बाद फिर से उपभोक्ता ने 30 अप्रैल को गैस एजेंसी से संपर्क किया तो उन्हें फिर नया कैश मेमो नंबर 14018 जारी कर कहा गया कि कल तक गैस पहुंच जाएगी। इसके बाद आज तक गैस सिलेंडर नहीं पहुंचा। घर में हो रही परेशानी को देखते हुए संजय ने 2 मई को संपर्क किया तो गैस एजेंसी से बोला गया कि आज ही आपके घर गैस पहुंच जाएगी और फिर से नया कैश मेमो नंबर 14567 जारी कर दिया। हद तो तब हो गई जब 2 मई की शाम तक गैस सिलेंडर नहीं आने पर आरपीएफ जवान ने फिर से संपर्क किया तो एजेंसी से जबाव मिला कि डिलेवरी देनेे वाले वाहन चालक ने फोन किया था आपने रिसीव नहीं किया इसलिए डिलेवरी नहीं दी गई। प्रशासन से शिकायत करने के बाद परेशान उपभोक्ता ने अब उच्च स्तर पर शिकायत करने की बात कही है।

Home / Satna / ड्यूटी पर आरपीएफ जवान, घर में रसोई गैस की किल्लत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो